- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिटायर्ड आईजी की बेटी ने फाँसी लगाई...
रिटायर्ड आईजी की बेटी ने फाँसी लगाई - दो दिन से नहीं निकली थी घर से
डिजिंटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर एमपीईबी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवती ने अपने निवास पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो वह फंदे पर झूल रही थी। पुलिस के अनुसार मृतका के पिता रिटायर्ड आईजी व माँ भोपाल में एडीएम है।
मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने जीवन से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा है। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार रामपुर कॉलोनी निवासी सुश्री दीपाली एमपीईबी में एचआर विभाग में कार्यरत थी। विगत दो दिनों से वह अपने घर से बाहर नहीं निकली थी। आसपास रहने वालों को संदेह होने पर उनके द्वारा एमपीईबी के सुरक्षा विभाग को सूचना दी गयी और फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुँची और दीपाली के घर का दरवाजा खुलवाए जाने पर वह पंखे पर फंदे से झूल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच करते हुए एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें ज्रिंदगी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाना बताया है।
माँ ले गयी बेटी का शव - टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि मृतका दीपाली के पिता रामचरण छारी हैं जो कि रिटायर्ड आईजी हैं और ग्वालियर में रहते हैं। वहीं माँ कुसुम छारी अपने पति से अलग रहती है और वर्तमान में वे भोपाल में एडीएम हैं। सूचना पाकर मृतका की माँ सुबह जबलपुर पहुँची और बेटी के शव को भोपाल ले गयी हैं।
Created On :   6 April 2020 2:19 PM IST