- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर...
सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ जिला इकाई पन्ना के अध्यक्ष ओ.पी. चौबे के नेतृत्व में आज पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे को अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। सात सूत्रीय मांगों में शासकीय कर्मचारियों की भांति 31 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जावे। उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार छठवें वेतनमान का 32 माह का एरियर शीघ्र प्रदान किया जावे। सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर शीघ्र प्रदान किया जावे पेंशनर को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया जावे अथवा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जावे। शासकीय कर्मचारियों के समान पेंशनर्स को भी मृत्यु होने पर 50000 रूपए एक्स ग्रेशिया का भुगतान किया जावे। पेंशनर को तथा पेंशन महासंघ के प्रतिनिधियों को जिला स्तरीय पेंशनर परामर्श दात्री समिति की बैठक में आमंत्रित किया जावे संबंधी मुद्दे शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश चौबे, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, नरेंद्र सिंह वेस, उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, हरि शंकर श्रीवास्तव, हरिशचंद्र पटेरिया, बाबूलाल सेन, चेतन दास शर्मा, गोपाल रैकवार, स्वामी प्रसाद गंगेले, दिनेश कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल है।
Created On :   24 March 2022 12:24 PM IST