सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ के प्रांताध्यक्ष का किया गया सम्मान

Retired officer-employee pensioners federations president was honored
सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ के प्रांताध्यक्ष का किया गया सम्मान
पन्ना सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ के प्रांताध्यक्ष का किया गया सम्मान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ जिला ईकाई पन्ना द्वारा दिनांक ०९ अगस्त को शाम ०५ बजे स्थानीय वीरंगना लक्ष्मीबाई विद्यालय में संघ के प्रांताध्यक्ष बाबूलाल शर्मा जोकि अशोकनगर में हुए प्रांतीय चुनावों में प्रांताध्यक्ष हेतु निर्वाचित हुए हैं। उनका स्वागत आज लक्ष्मीकांत शर्मा पूर्व संघ चालक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नरेन्द्र सिंह ने सभी अगुन्तकों का स्वागत किया और पेंशनरों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबूलाल शर्मा कुशल संगठक है। बालक अवस्था से ही वह स्वयंसेवक है तथा इनका जीवन प्रचारकों की भांति बीता। इसलिए संगठन ने इनको यह पद सौंपा है। संतोष गुप्ता एवं दिनेश खरे द्वारा बाबूलाल शर्मा के कुशल संगठक होने के बारे में विचार व्यक्त किये। वहीं संघ की जिला ईकाई पन्ना द्वारा बाबूलाल शर्मा का सम्मान शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मजदूर संघ बीएमएस से जगदीश जडिया, कृषि मजदूर संघ से संतोष गुप्ता एवं पेंशनर संघ से लक्ष्मीकांत जोशी, हरिशचंद्र पटैरिया, हरीशंकर श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, बाबूलाल सेन, चेतनदास शर्मा, गोपाल रैकवार, छोटेलाल साहू व पेंशनर सदस्य उपस्थित रहे। 

Created On :   11 Aug 2022 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story