- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रशाल महाविद्यालय के सेवानविृत्त...
छत्रशाल महाविद्यालय के सेवानविृत्त प्राचार्य का किया गया सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अरविन्द खरे का उनकी उल्लेखनीय शैक्षणिक सेवाओं के लिये वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना में वैष्णव माता शिक्षा समिति के संचालक अंकुर त्रिवेदी द्वारा शाल, श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माल्यापर्ण एवं रोली तिलक द्वारा खरे सर का स्वागत किया गया ज्ञात हो श्री खरे वर्ष 1979 से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे है। आपके कार्यकाल में शहर के सबसे पुराने एवं एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की जिसमे शोध कार्य हेतु कॉलेज को केन्द्र बनाया गया बल्कि संस्था की अधोसंरचना खेल गतिविधियों के लिये सार्थक प्रयास किये गये एवं सफल रहे। संस्था के संचालक अंकुर त्रिवेदी ने श्री खरे के बारे में बतलाते हुये कहा कि मै स्वंय भी श्री खरे का छात्र रहा हँू एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मुझे सर के द्वारा ही मिली इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रध्यापक प्रेम प्रकाश खरे ने जो कि स्वंय खरे सर के छात्र रहे है बतलाते हुये कहा कि सर हमेषा अपनी सादगी एवं ईमानदारी के लिये शिक्षा जगत में याद किये जायेगें।ं व्यक्ति के जीवन में ये बहुत गौरवपूर्ण बात होती है जिस संस्था में वह पढ़ा हो उसी के सर्वोच्च पद प्राचार्य के रूप में सेवाये देने का सौभाग्य आदरणीय सर को प्राप्त हुआ और हम सभी को हमेशा आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी। श्री खरे ने इस अवसर पर उपस्थित स्टॉफ एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी और लगन के साथ मिल-जुल कर प्रयास करते रहे एवं जहां भी इस कार्य हेतु मेरी आवश्यकता होगी मै सदैव सहयोग के लिये तत्पर रहँूगा। इस अवसर पर वैष्णव माता शिक्षा समिति के सदस्य रामलखन त्रिपाठी सहित संस्था के प्राचार्य अविनाश पाण्डेय सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे मनोजगौर, राजकुमार सेन, अभिषेक श्रीवास्तव, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, ऋचा तिवारी, शिवा सिंह, रामश्री कुशवाहा ,अमन दुबे, नीलकमल कुशवाहा, अनुष्क खरे, दिव्यांशु सोनी, दीपक वर्मन, नरेन्द्र यादव सुनीता एवं रेखा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
Created On :   26 May 2022 3:25 PM IST