- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- 12 साल से गुमशुदा रिटायर्ड फौजी...
12 साल से गुमशुदा रिटायर्ड फौजी मंडला में मिला, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
डिजिटल डेस्क, मंडला। केरल से भटककर मंडला की चिल्पी घाटी पहुंचे रिटायर्ड फौजी को पुलिस की सूझबूझ ने उसके परिजनों से मिलवा दिया। यह फौजी 12 साल से घर से गायब था जिसे उसके परिजन खोज खोजकर थक चुके थे और वे उसके मिलने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे। जैसे ही इस फौजी के भाइयों को मंडला पुलिस द्वारा उसके भाई के मिलने की सूचना मिली उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और वे तुरंत अपने भाई को लेने मंडला आ पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक मोतीनाला पुलिस को 3 जुलाई को सूचना मिली है कि चिल्पी घाटी में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। लोगों को हथियार के संबंध में पूछ रहा है। पुलिस ने भाई बहन नाला के पास से उसे पकड़ा। संदिग्ध मानसिक विक्षिप्त हालात में था। पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष बताया है। मलयालम भाषा बोलने के कारण पुलिस को समझ नहीं आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मलयालम भाषा बोलने वाले को बुलाया।
इस व्यक्ति के माध्यम से पता चला कि संतोष निवासी कुराविन परपिल जिला आपली केरल फौज में था। आंख खराब होने के कारण नौकरी छोड़ दी। मानसिक हालात भी ठीक नहीं होने के कारण भटक कर यहां आ गया। पुलिस ने केरल में परिजनों से संपर्क किया। संतोष की पहचान के बाद भाई सतीश और शबरी लेने के लिए यहां आये। पुलिस को सतीश ने बताया है कि 12 साल से भाई की तलाश कर रहे है। उन्होने मिलने की आश छोड़ दी थी। तीनों भाई मिलकर बहुत खुश हुए।
Created On :   6 July 2018 7:17 PM IST