अनूठी मिसाल पेश करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ सम्मान

Retired teacher who set a unique example was honored
अनूठी मिसाल पेश करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ सम्मान
पन्ना अनूठी मिसाल पेश करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ सम्मान

डिजिटल डेस्क   पन्ना। पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले रक्सेहा संकुल के खंदिया प्राथमिक शाला से सेवानिवृत्त होने वाले सहायक शिक्षक विजय चंसोरिया द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान एकत्रित हुई भविष्य निधि और ग्रेच्युटी की राशि लगभग 40 लाख जिले के गरीब निर्धन बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए दान में दिए जाने का संकल्प की पूरे जिले में हर जगह सराहना हो रही है। शिक्षक श्री चंसोरिया के द्वारा अनोखी पहल को लेकर अब उनका सम्मान भी लोगों ने करना शुरू कर दिया है। आज भास्कर जन विकास संस्था के अध्यक्ष जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने अपने सहयोगियों के साथ श्री चंसोरिया को शॉल श्रीफल और माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए उनकी इस अनूठी पहल को एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। सम्मान के अवसर पर शिक्षक श्री चंसोरिया ने आग्रह किया की इस लगाए गए वृक्ष को यदि सभी लोग थोड़ा-थोड़ा सिंचित करेंगे तो यह सदैव फलता-फूलता रहेगा और हमारे जिले के ऐसे बच्चे जो आर्थिक अभाव के कारण उच्च शिक्षा के लिए वंचित रह जाते हैं उनको बहुत बड़ी मदद मिलेगी और वह आगे चलकर हमारे पन्ना जिले का नाम रोशन करेंगे। 

Created On :   4 Feb 2022 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story