सेवानिवृत्ति शिक्षक विजय चंसौरिया का हुआ सम्मान

Retirement teacher Vijay Chansouria honored
सेवानिवृत्ति शिक्षक विजय चंसौरिया का हुआ सम्मान
पन्ना सेवानिवृत्ति शिक्षक विजय चंसौरिया का हुआ सम्मान

डिजिटल डेस्क , पन्ना। सेवानिवृत्ति के अवसर पर जीपीएफ तथा ग्रेज्युुटी की संम्पूर्ण राशि को गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद के लिये समर्पित किये जाने की घोषणा करने वाले शिक्षक विजय कुमार चंसौरिया की चर्चायें इस समय जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश एवं देश में सुर्खियों में है। उनके नेक कार्य पर लोग आदर भाव के साथ उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। आज जिला मुख्यालय पन्ना में कांग्रेस के पन्ना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा के संयोजन में एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्मपत्नि सहित आदर भाव के साथ लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। बडी बखरी में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे श्री चंसौरिया का आतिशबाजी तथा बैण्ड बाजे के साथ लोगों द्वारा स्वागत करते हुए आगुवानी की गई। तत्पश्चात सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंसौरिया एवं उनकी धर्मपत्नि द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए चित्र पर पुष्प मालायें समर्पित की गई।

इस अवसर पर मंच में उनके साथ प्रसिद्ध सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. विजय परमार, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक मंचासीन रहीं। सम्मान समारोह में कार्यक्रम के आयोजक शिवजीत सिंह द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर शिक्षक श्री चंसौरिया एवं उनकी धर्म पत्नि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेताओं, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों द्वारा अक्षत तथा रोरी से तिलक करते हुए शिक्षक श्री चंसौरिया को सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. विजय परमार, शारदा पाठक, रामगोपाल तिवारी, प्रमोद पाठक, वैभव थापक, सत्यजीत सिंह, बृजमोहन यादव, राजेश गौतम, योगेन्द्र भदौरिया आदि द्वारा शिक्षक श्री चंसौरिया के कार्य को अभूतपूर्व प्रेरणादायी कार्य बताया गया तथा कहा गया कि उनके इस कार्य में उनके पूरे परिवार ने स्वीकृति देकर जो काम किया गया उसके लिए पूरा परिवार की जितनी सराहना की जाये वह कम होगी। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि श्री चंसौरिया द्वारा किए गए कार्य से जिले का गौरव प्रदेश एवं देश में बढा है।

उनके द्वारा गरीब बच्चों की मदद के लिए जो अद्वितीय कार्य शुरू किया गया है उस कार्य के लिए वह हमेशा-हमेशा लोगों के बीच याद किये जायेंगे। शिक्षक श्री चंसौरिया द्वारा जो गरीब बच्चों की मदद के लिए रूपरेखा तैयार की गई है और उसमें पेंशन तथा गे्रच्युटी की लगभग ३६ लाख रूपए की राशि की आहूति दी है वह कार्य और बडे रूप में विस्तारित हो इसके लिए सभी लोगों को सहयोग और मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक विजय चंसौरिया ने बताया कि गरीब बच्चों की शिक्षा की मदद के लिए उन्हें अपनी आत्मा  से प्रेरणा मिली। गरीबों की परेशानियां उन्होंने न केवल देखी बल्कि अपने निजी जीवन में अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में काफी गरीबी है विकास के मामले में भी हमारा जिला काफी पीछे हैं राजनैतिक रूप से ऊपर उठकर हम सभी को अपने जिले की प्रगति तथा जिले में गरीबी मिटाने के लिए काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम का सफल संचालन राजबहादुर पटेल द्वारा किाय गया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक शिवजीत सिंह भैया राजा द्वारा किया गया।   

Created On :   10 Feb 2022 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story