कोरोना को देखते हुए रेलवे में चिकित्सकों-पैरा मेडिकल स्टाफ की वापसी

Return of Physicians-Para Medical Staff to Railways in view of Corona
कोरोना को देखते हुए रेलवे में चिकित्सकों-पैरा मेडिकल स्टाफ की वापसी
कोरोना को देखते हुए रेलवे में चिकित्सकों-पैरा मेडिकल स्टाफ की वापसी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रेलवे की मेडिकल सेवा से सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को वापस बुला लिया  है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रेलवे की स्वास्थ्य सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए चिकित्सक, शल्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ, जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है, वे सभी रेलवे में अपनी सेवाएँ पुन: रेलवे को दे सकते हैं। इन सेवाओं के एवज में रेलवे द्वारा उन्हें सम्मानजनक वेतन भी दिया जाएगा। जबलपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि कोरोना बीमारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए  रेलवे ने अपने स्टाफ की उचित चिकित्सा देखभाल तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है।  इसके तहत कोई भी सेवानिवृत्त चिकित्सक अथवा पैरामेडिकल स्टाफ किसी भी रेलवे अस्पताल में अपनी सेवाएँ देने के लिए अपना आवेदन दे सकता है। यह सेवाएँ आगामी आदेश तक रेलवे में जारी रहेंगी।

Created On :   1 April 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story