लौटा वही वक्त... पहरा हुआ और सख्त -  फिर प्रभावी हुईं बंदिशें

Returned at the same time… guarded and strict - again the restrictions came into effect
लौटा वही वक्त... पहरा हुआ और सख्त -  फिर प्रभावी हुईं बंदिशें
लौटा वही वक्त... पहरा हुआ और सख्त -  फिर प्रभावी हुईं बंदिशें

 सैंपलिंग बढ़ी तो गुरुवार को फिर मिले 156 नए संक्रमित,   सिनेमाघर बंद, शादी में 50, अंतिम संस्कार में 20 लोग हो सकेंगे शामिल, जिले में जारी हुआ अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। बीते साल लोगों ने कोरोना की त्रासदी और ऐसी बंदिशें देखीं, जो जेहन में कड़वे अध्याय के रूप में दर्ज हो गईं। साल बदल गया है लेकिन मार्च की शुरुआत के साथ वक्त ने हमें फिर उसी मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। नए मरीजों की संख्या तब की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गई है। गुरुवार को जिले में 156 नए मरीज मिले, वहीं 2 व्यक्तियों की जान चली गई। हालातों के मद्देनजर बंदिशें एक बार फिर प्रभावी हो गई हैं। जन सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने नियम फिर तय कर दिए हैं। क्या करना है, क्या नहीं, किस कार्यक्रम में कितने लोग शामिल होंगे .. जैसे निर्देश अब फिर हमारे सामने हैं। प्रशासन समेत स्वास्थ्य अमले को अलर्ट कर दिया गया है। यही संदेश भी दिया जा रहा है कि खुद का बचाव ही सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है।
धारा 144  - होलिका दहन और रंग-गुलाल पर भी कड़ाई
कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है, इसे देखते हुए त्योहारों पर आदेश जारी कर पाबंदियाँ लगाई गईं हैं। होली में इस बार न तो होलिका दहन होगा और न ही गली-मोहल्ले में रंग गुलाल उड़ेगा। होली लोग घरों में परिवार के साथ मना सकेंगे। इसी तरह होटल और चाय, चाट के ठेले खुले तो रहेंगे लेकिन यहाँ खड़े होकर खानपान करने पर बंदिश रहेगी। इसी तरह शब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर आदि त्योहारों के लिए भी जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने धारा 144 के तहत जबलपुर में अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजनकर्ता अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
निर्देश 8- एसडीएम, तहसीलदार अपने क्षेत्र पर रखें नजर
लॉकडाउन, होलिका दहन, शब-ए-बारात और धुरेड़ी के दौरान जबलपुर शहर एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदारों को सौंपी है। इन अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में 28 मार्च को रविवार के लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।  इसके साथ ही 28 मार्च को ही होलिका दहन एवं शब-ए-बारात तथा 29 मार्च को धुरेड़ी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था पर नजर रखने की हिदायत दी है। हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश भी दिए गए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी के लिए अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को संपूर्ण जिले का प्रभारी बनाया गया है तथा अपर कलेक्टर अनूप कुमार को जबलपुर शहर एवं अपर कलेक्टर राजेश बाथम को जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  

Created On :   26 March 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story