नगरीय निकायों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

Returning officer appointed for urban bodies
नगरीय निकायों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
 पन्ना नगरीय निकायों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने पन्ना जिले के 7 नगरीय निकायों के लिए रिटर्निंग ओैर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। नगर पालिका परिषद पन्ना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी होंगेए जबकि वार्ड क्रमांक 01 से 14 के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख एस.के. तोमर और वार्ड क्रमांक 15 से 28 के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ओ.पी. त्रिवेदी सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह नगर परिषद अजयगढ के लिए एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को रिटर्निंग अधिकारी और सहायक यंत्री दिव्यमोहन मिश्रा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पवई के लिए एसडीएम कुशल सिंह गौतम को रिटर्निंग अधिकारी और सहायक यंत्री बी.बी. गुप्ता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, गुनौर के लिए एसडीएम भारती मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार आकाश नीरज को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अमानगंज के लिए प्रभारी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार आस्था चढार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, देवेन्द्रनगर के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह को रिटर्निंग अधिकारी और पशु चिकित्सा सहायक शल्य डॉ. अंकित निगम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा ककरहटी के लिए नायब तहसीलदार ममता मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी और सहायक यंत्री हिमांशु रैकवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

Created On :   3 Jun 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story