86 फीसदी मुंबईकरों में मिली एंटीबॉडी, बिना टीके विकसित हुई कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता

Revealed from sero survey - antibodies found in 86 percent of Mumbaikars
86 फीसदी मुंबईकरों में मिली एंटीबॉडी, बिना टीके विकसित हुई कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता
सीरो सर्वे से खुलासा 86 फीसदी मुंबईकरों में मिली एंटीबॉडी, बिना टीके विकसित हुई कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना टीका लगाए ही मुंबई के करीब 80 फीसदी लोगों ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर ली है। इसके अलावा पूर्ण या आंशिक टीकाकरण के बाद 90 फीसदी से ज्यादा लोगों में प्रतिरोधक क्षमता पाई गई है। मुंबई महानगर पालिका के पांचवे सीरो में यह खुलासा हुआ है। मुंबई के कुल 86 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है हालांकि यह प्रतिरोधक क्षमता लोगों का कोरोना संक्रमण से कितना बचाव कर सकेगी यह स्पष्ट नहीं है इसलिए लोगों से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने का आवाहन किया गया है। मुंबई महानगर पालिका ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर 12 अगस्त से 8 सितंबर के बीच में पांचवा सीरो सर्वे किया। मुंबई महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग, सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल की ओर से एटीई चंद्रा फाउंडेशन व आईडीएफसी इंस्टिट्यूट की मदद से सभी 24 वार्डों में 18 साल से ज्यादा आयु के 8 हजार 674 लोगों के खून के नमूने इकठ्ठा कर उसमें मौजूद प्रतिरोधक क्षमता की जांच की गई। सर्वे के लिए जिन नागरिकों को चुना गया उनमें झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब और मंहगी इमारतों में रहने वाले अमीर दोनों शामिल थे। साथ ही महानगर और उपनगर दोनों जगह रहने वालों में समान दर से प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है।  

सर्वे में क्या हुआ खुलासा

1- कुल 86.64 फीसदी लोगों में प्रतिरोधक क्षमता, झुग्गी बस्तियों के 87.02 जबकि इमारतों में रहने वालों में 86.22 फीसदी प्रतिरोधक क्षमता पाई गई

2- 85.07 फीसदी पुरूषों में जबकि 88.29 फीसदी महिलाओं में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई।

3- सर्वे में शामिल 65 फीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ था जबकि 35 फीसदी को एक भी खुराक नहीं लगी थी।

4- टीकाकरण के बाद 90.26 फीसदी लोगों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई, बिना टीके के 79.86 फीसदी लोगों में प्रतिरोधक क्षमता।

5- सर्वे में शामिल 20 फीसदी लोग स्वास्थ्य सेवा से जुड़े, इनमें 87.14 फीसदी में प्रतिरोधक क्षमता मिली।

6- आयु के हिसाब से सर्वे में शामिल लोगों में 80 से 91 फीसदी तक प्रतिरोधक क्षमता मिली। 
 

Created On :   17 Sept 2021 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story