तीनों आरोपियों को जेल भेजा, नागपुर जिले से चुराए थे 9 ट्रक

Revealed in remand - All three accused were sent to jail, 9 trucks were stolen from Nagpur district
तीनों आरोपियों को जेल भेजा, नागपुर जिले से चुराए थे 9 ट्रक
रिमांड में खुलासा तीनों आरोपियों को जेल भेजा, नागपुर जिले से चुराए थे 9 ट्रक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले से 9 ट्रक चुराने वाले ट्रक चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह के एक सप्ताह पहले लकड़गंज पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपियों ने पुलिस रिमांड में खुलासा किया कि, वे ट्रक चुराने के बाद उसे मध्यप्रदेश ले जाते थे और वहां ट्रक को काटकर कबाड़ में बेच देते थे। गिरफ्तार आरोपी राहुल सुखचंद ठाकरे (36), सातनेर, बैतूल, मध्य प्रदेश, अल्केश उइके (24), हिवरा आठनेर, बैतूल, मध्य प्रदेश और बलदेव भोजराव उइके (27), जामगांव, बैतूल, मध्य प्रदेश निवासी है। गिरफ्तार के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत से एक सप्ताह की रिमांड पर लिया था। आरोपियों ने पारडी, कलमना और मौदा से  9 ट्रक चुराने की बात स्वीकार की है। पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन थोरबोले व लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार पराग पोटे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। लकड़गंज के उप-निरीक्षक जितेशाचारी आरवेल्ली, हवलदार भोजराज बांते, जयंत शंभरकर, नीलेश घायवट, नायब सिपाही मनोज घोड़े, सिपाही मंगेश लोही व योगेश पिपरोदे ने कार्रवाई की।  

कोई भी ट्रक बरामद नहीं

लकड़गंज पुलिस का कहना है कि, आरोपियों ने नागपुर जिले से 9 ट्रक चुराने की जानकारी तो दी है, लेकिन फिलहाल कोई ट्रक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ा ताजबाग, सिंधीबन, एनआईटी  प्लॉट, सक्करदरा निवासी इस्माइल हमीद ने लकड़गंज थाने में ट्रक (एम.एच.-40-सी.डी.-1780) चोरी होने की शिकायत 29-30 सितंबर के दरमियान की थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। मामले की जांच शुरू की। पश्चात गुप्त सूचना के आधार पर एक सप्ताह पहले आरोपी राहुल ठाकरे, अल्केश उइके और बलदेव उइके को धरदबोचा। आरोपियों की 25 अक्टूबर को  रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।  

 

Created On :   26 Oct 2021 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story