- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खुलासा: थप्पड़ का बदला लेने कर दी...
खुलासा: थप्पड़ का बदला लेने कर दी युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के िसलहटी गाँव में 29 दिसम्बर को हुई अनिल बर्मन 19 वर्षीय की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को िगरफ्तार किया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश का बदला लेने का सामने आया है। उल्लेखनीय है िक 28 दिसम्बर को ग्राम बुड़ैली निवासी राजू बर्मन ने अपने बेटे अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए जानकारी दी थी िक 27 िदसम्बर को अनिल बड़ी बहन के गाँव सिलहटी में चंडी मेला घूमने गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। 29 दिसम्बर की शाम सिलहटी में अनिल का शव एक खेत में मिला था। उसके गले में जूते की लेस बंधी हुई थी। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था।
एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक इस वारदात को लेकर कई पहलुओं पर जाँच की जा रही थी। इस दौरान पता लगा कि 4-5 माह पूर्व अनिल के खेत में गाँव की एक युवती बकरी चराने गई थी। इसी दौरान लवकुश बर्मन ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके कारण अनिल ने लवकुश को दो थप्पड़ मार दिए थे। लेकिन बाद में मामला आपसी सहमति से सुलझ गया था। श्री बहुगुणा के अनुसार घटना के िदन लवकुश बर्मन, दोजी लाल बर्मन और माखन बर्मन के िसलहटी में चंडी मेले में होने की जानकारी मिली थी। लिहाजा तीनों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें तीनों ने अनिल की हत्या करना कबूल कर लिया।
शराब पीने के बाद घोंटा गला
श्री बहुगुणा ने बताया िक लवकुश बर्मन ने पूछताछ में बताया िक वह अनिल से बदला लेने की िफराक में था। इसी दौरान 27 िदसम्बर की रात सिलहटी में चंडी मेले में अनिल उन्हें मिल गया। जिसके बाद उसने माखन व दोजीलाल के साथ मिलकर अनिल को मारने का प्लान बनाया और तीनों उसे शराब पीने के बहाने खेत में ले गए। चारों ने शराब पी और इसी दौरान लवकुश ने थप्पड़ मारने की बात को लेकर अनिल से मारपीट की और िफर तीनों ने गमछे व जूते की लेस से उसका गला घोंट दिया। हत्या करने के बाद वे तीनों गाँव आ गए थे। श्री बहुगुणा के अनुसार आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त गमछा और मोबाइल फोन जब्त करते हुए उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज िदया है।
Created On :   1 Jan 2022 11:06 PM IST