खुलासा: चरित्र संदेह पर उतार दिया पत्नी को मौत के घाट, दो साल बाद फरार आरोपी पति गिरफ्तार

Revealed: Wife was put to death on suspicion of character, after two years absconding accused husband arrested
खुलासा: चरित्र संदेह पर उतार दिया पत्नी को मौत के घाट, दो साल बाद फरार आरोपी पति गिरफ्तार
खुलासा: चरित्र संदेह पर उतार दिया पत्नी को मौत के घाट, दो साल बाद फरार आरोपी पति गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क करेली/नरसिंपुर। करीब दो वर्ष पूर्व अक्टूम्बर माह में हुई अंधी हत्या कांड को करेली पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्या के मुख्य आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि वर्ष 2019 में 12 अक्टूम्बर को मृतक महिला रीना वंशकार सहित उसके पति मुकेश वंशकार और नाती लकी वंशकार करेली बस्ती निवासी की गुमसुदगी की शिकायत पिता और भाई ने करेली थाने में दर्ज कराई थी जिसमें पूरा परिवार 9 अक्टूम्बर से बिना बताये घर से गायब होना बताया गया था मामले की छानबीन भी हुई परन्तु कुछ पता नही चला लेकिन अचानक करीब दो माह बाद दिसम्बर में परिवार जनो को गुम नाती लकी को होशंगाबाद में नर्मदा के सगोनी घाट पर से कुछ जान पहचान वालो ने बरामद किया था लेकिन बेटी रीना और दामाद मुकेश का कही कुछ खबर नही मिलने से परिजनों को किसी अनहोनी होने की शंका हुई थी
मानव खोपड़ी मिलने से नई दिशा मिली-
टीआई अनिल सिंघई ने बताया की गुम इंसान कायमी के कुछ दिनों बाद 22 दिसम्बर 2019 को पीडि़त परिवार के कुछ लोगो को करेली बस्ती धमनी नदी किनारे ही एक मानव खोपड़ी और कुछ कपड़े मिले थे जिसमें परिजनों को आशंका थी कि़ ये मानव खोपड़ी उनकी बेटी की ही है जिस पर करेली पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कई स्थानों पर खुदाई कराकर स्थल निरीक्षण भी किया था और मानव खोपड़ी का डीएनए रिपोर्ट के लिए भी भिजवाया था जो बाद में बेटे लकी से मिलान भी हुआ जिसपर मृतक महिला रीना की शिनाख्त हुई और आरोपी पति के विरूद्ध करेली थाने में मामला भी पंजीबद्घ हुआ था।
चरित्र सन्देह पर हत्या-
मामला कायम होने के बाद से फरार आरोपी मुकेश वंशकार की तलाश की जा रही थी आरोपी अपने घर से गायब था संदेही स्थानों पर भी आरोपी नहीं मिला जैसे ही गतदिवस आरोपी अपने घर आया तो मुखबिर की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूला है। आरोपी ने बताया की पत्नी के चरित्र सन्देह पर झगड़ा होता था और 9 अक्टूबर की रात भी झगड़ते समय मारपीट में पत्नी रीना की मौत हो गई थी। मामले को छिपाने के लिए लाश को बोरी में भरकर धमनी नदी में फेक दिया था और बेटे को लेकर होशंगाबाद चला गया था।

Created On :   1 Aug 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story