राजस्व तथा नगर पालिका की टीम ने हटवाया अतिक्रमण

Revenue and municipality team removed encroachment
राजस्व तथा नगर पालिका की टीम ने हटवाया अतिक्रमण
पन्ना राजस्व तथा नगर पालिका की टीम ने हटवाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना-सतना रोड नेशनल हाईवे 39 से लगी काष्ठागार के सामने खसरा नं. 3302 की नगर पालिका की बेशकीमती भूमि अतिक्रमण की चपेट में आने की सूचना और शिकायत मिलने राज्यस्व और नगरपालिका की टीम द्वारा अवैध रूप से बनाई गई झुग्गियों ं और अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही सीएमओ सुश्री एकता अग्रवाल और तहसीलदार दीपाली जाधव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी निरीक्षक मनीष महदेले, स्वच्छता निरीक्षक सुरेश नामदेव, ओम प्रकाश खरे, आरआई जे.पी. रावत, पटवारी सुरेंद्र वर्मा द्वारा नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ 10 मार्च 2022 को सुबह १० बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान दो जेसीबी मशीनों एवं नगरपालिका के कई स्वच्छता वाहनों के माध्यम से मकानों और झुग्गी झोपडियों को हटवाया गया।  

Created On :   11 March 2022 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story