सिंगरौली: राजस्व ग्राम घौरौली कला निगाही परियोजना आवासीय कालोनी कंटेनमेट जोन घोषित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिंगरौली: राजस्व ग्राम घौरौली कला निगाही परियोजना आवासीय कालोनी कंटेनमेट जोन घोषित

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजीव रंजन मीना ने सिंगरौली तहसील अन्तर्गत राजस्व ग्राम घोरौली कला एनसीएल निगाही परियोजना आवासीय कालोनी सेक्टर नंम्बर-9 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जाने पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किये जाने का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार ग्राम घोरौली कला एनसीएल परियोजना आवासीय कालोनी सेक्टर -9 की उत्तरी सीमा पक्की सड़क, दक्षिणी सीमा एनसीएल आवास क्रमांक बी-500,502,503,504 की बाउन्ड्री वाल तक पूर्वी सीमा एनसीएल आवास क्रमाक बी-494 प्रेम प्रकाश के माकान तक तथा पश्चिमी सीमा एनसीएल आवास क्रमांक बी-504 की गैरेज बदनवत के माकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए एसडीएम ऋषि पवार को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   25 July 2020 3:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story