राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 अप्रैल को

Review meeting of revenue officers on April 27
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 अप्रैल को
पन्ना राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 अप्रैल को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपर आयुक्त सागर संभाग की अध्यक्षता में आगामी 27 अप्रैल को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे ने बताया कि समीक्षा बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों सहित धारणाधिकार, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना और ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण, स्वामित्व योजना की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व वसूली तथा आगामी वर्ष की मांग, पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान निधि योजना, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर दर्ज परिसंपत्तियों तथा वन एवं राजस्व भूमि संबंधी विषयों की समीक्षा भी होगी। इसके अतिरिक्त आरसीएमएस पोर्टल की समस्याओं, फसल उपार्जन, फसल क्षति के राहत राशि वितरण, फसल कटाई प्रयोग, निर्माण कार्यों की प्रगति, सीएम-सीएस मॉनिट के प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन, लंबित ऑडिट कंडिकाओं, शासकीय सेवकों के विभागीय जांच प्रकरण और एक जिला-एक उत्पाद के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी।
 

Created On :   20 April 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story