समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

Review meeting of time period papers concluded
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
पन्ना समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में टी.एल. पत्र, सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि विद्यालयों में विद्युत, पेयजल एवं साफ.-सफाई व्यवस्था एक सप्ताह की समयावधि में की जाए। कृषि अभियांत्रिकी विभाग के जिला प्रमुख को निर्देश दिए गए कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रेषित करने मात्र से कार्यवाही पूर्ण नहीं हो जाती बल्कि तत्काल संबंधित बैंक शाखा में संपर्क स्थापित कर प्रकरणों का निराकरण कराकर हितग्राही को लाभांवित कराएं। उन्होंने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आवश्यकता होने पर निजी जल स्त्रोतों को अधिग्रहित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, लीड बैंक प्रबंधक एवं हितग्राहीमूलक योजना संचालित करने वाले विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेले आयोजित कर बेरोजगारों को लाभांवित करें। बैठक में कृषि विभाग, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन, आयुष आदि विभागों की समीक्षा करने के उपरांत निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। जिससे प्रकरण का संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो सके। इसी प्रकार एक से अधिक विभाग से संबंधित प्रकरण होने पर आपसी समन्वय के साथ प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा सेंट्रल बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सेंट्रल बैंक में संचालित बैंक खातों को बंद किए जाने के निर्देश दिए। 
स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में हुई चर्चा
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्र ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय को साफ.-सुथरा एवं व्यवस्थित रखें। इस आशय का प्रतिवेदन भी प्रेषित करें। इसी प्रकार अपने घरों की 500 मीटर की परिधि को साफ रखें। सुबह उठकर अपने आस.पास के वातावरण को साफ रखने के साथ लोगों को साफ.सुथरा रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्युत की बचत करने के लिए सभी नगरीय क्षेत्रों में सुबह का प्रकाश होते ही बाहर जल रहे विद्युत बल्बों को बंद करने को कहा। इसी प्रकार कार्यालयों के बाहर जलने वाली लाइटों को बंद किया जाए। नगरीय क्षेत्र के कार्यालयों में बाहर लगाए गए विद्युत बल्बों के स्विच बाहर ही लगाए जाएं। जिससे नगरीय निकाय के कर्मचारी उन्हें बंद कर सकें। संपन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के. अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे के साथ संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

Created On :   22 March 2022 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story