कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

Review meeting of weekly time period papers was held in Collectorate hall
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक
पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने विभागवार टीएल और जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने और लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। 
नवीन रोस्टर अनुसार भेजें जानकारी
कलेक्टर श्री मिश्र ने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण के नवीन रोस्टर के अनुसार जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। अनुविभाग स्तर पर टीण्एलण् बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदन के संबंध में भी चर्चा हुई। उन्होंने सीएमएचओ को सभी बीपीएम को एएनसी पंजीयन और डाटा एंट्री के कार्य में तेजी लाने के संबंध में निर्देशित करने को कहा। आगामी 25 फरवरी को रोजगार मेला की व्यवस्थाओं और स्वरोजगार मेला तथा शासकीय कार्यालयों में बिजली की बचत को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी कार्यवाही के संबंध में भी निर्देशित किया गया। जिला संयोजक को सर्वे और शिविर के माध्यम से विमुक्तए घुमक्कड, अद्र्धघुमक्कड जनजाति के श्रमिकों को पहचान पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में रिकार्ड के व्यवस्थित संधारण के लिए फाइलों का अवलोकन करने और विभागों की उपयोगी एवं अनुपयोगी परिसंपत्तियों की जानकारी भिजवाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

Created On :   1 Feb 2022 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story