सार्वजनिक निर्माण विभाग की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक सर्वाधिक खराब सड़कों की मरम्मत के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं: मुख्यमंत्री

Review meeting through VC of Public Works Department should be done with the highest priority to repair the worst roads: CM
सार्वजनिक निर्माण विभाग की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक सर्वाधिक खराब सड़कों की मरम्मत के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं: मुख्यमंत्री
सार्वजनिक निर्माण विभाग की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक सर्वाधिक खराब सड़कों की मरम्मत के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं: मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की वीसी के माध्यम समीक्षा बैठक सर्वाधिक खराब सड़कों की मरम्मत के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं: मुख्यमंत्री जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि सर्वाधिक खराब सड़कों की मरम्मत एवं उन्नयन के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए कि प्रतिवर्ष सर्वे कर उन सड़कों की सूची बने, जिनकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता हो और उन कार्यों को प्राथमिकता से लिया जा सके। श्री गहलोत शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। वीसी में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी जिलों के मुख्य अभियंता, अति. मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता जुड़े रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनें यह राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश के राजस्व संकलन में कमी जरूर आई है, लेकिन राज्य सरकार सड़क विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। श्री गहलोत ने विभाग के अधिकारियों एवं अभियंताओं को सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के कार्य अभी लम्बित चल रहे हैं, उन्हें पूरा करने पर भी ध्यान दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले विकास पथ में भी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने भी मेहनत में कोई कमी नहीं रखी। श्री गहलोत ने धौलपुर, बारां, भरतपुर, दौसा एवं अन्य जिलों में वीसी के माध्यम से मुख्य अभियंताओं एवं अति. मुख्य अभियंताओं से बात की एवं सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रदेश में सड़कों के वर्तमान परिदृश्य, सड़कों से जुड़े राजस्व गांवों की स्थिति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट हाइवे, जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों की वर्तमान प्रगति के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 500 से अधिक आबादी के जो गांव डामर सड़क से नहीं जुड़े हैं, उन्हें डामर सड़क से जोड़ने का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में विकास पथ के कार्य भी विभिन्न चरणों में किए जा रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 की बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री चिन्हरी मीणा, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव पीडब्ल्यूडी श्री संजीव माथुर, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) श्री डूंगर राम मेघवाल, मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाय) श्री सुबोध मलिक, अधीक्षण अभियंता (पथ) श्री मुनव्वर अली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   10 Aug 2020 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story