कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

Review of the works of various departments by the Collector
कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा
पन्ना कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में खनिज साधन, आदिम जाति कल्याण, पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, खेल व युवा कल्याण विभाग सहित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को पन्ना जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। आदिम जाति विभाग अंतर्गत अत्याचार निवारण राहत राशि वितरण, बस्ती विकास योजना और सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी लेकर हितग्राहियोंं को लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला संयोजक को अधीनस्थ मैदानी कर्मचारियों द्वारा विभाग अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसी तरह पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना एवं सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी लेकर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन प्रकरण तथा लक्ष्य प्राप्ति व उपलब्धि के बारे मेंं अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय विद्यालयों में पढाई का बेहतर माहौल बनाएं। सभी शिक्षक जिम्मेदारी के साथ अध्यापन कार्य सुनिश्चित करें। स्कूल में बुक बैंक की स्थापना तथा निर्माणाधीन, प्रगतिरत, अप्रारंभ और अवरूद्ध कार्यों की अद्यतन जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। डीपीसी द्वारा स्कूल चलें हम अभियान के तहत 95 प्रतिशत से अधिक बच्चों के शाला प्रवेश के बारे में जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि शालाओं की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा शाला संचालन समय में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन के वितरण, भवन की स्थिति, रंगाई-पुताई इत्यादि कार्यों का निरीक्षण कर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 से 9 सितम्बर तक शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी शालाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान समग्र पोर्टल मैपिंग रिपोर्ट व निजी विद्यालयों की जानकारी के बारे में भी अवगत कराया गया। खेल व युवा कल्याण विभाग अंतर्गत स्थानीय नजरबाग स्टेडियम में व्यायाम शाला व बॉस्केट बॉल कोर्ट निर्माण के कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने उच्च शिक्षा विभाग, आईटीआई और नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों द्वारा वांछित जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की और आगामी बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया।

Created On :   2 Sept 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story