त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के कारण परीक्षा तिथियों में संशोधन

Revision in exam dates due to three-tier panchayat and urban body elections
त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के कारण परीक्षा तिथियों में संशोधन
पन्ना त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के कारण परीक्षा तिथियों में संशोधन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महाराजा छत्रसाल बुन्देंलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर की संशोधित अधिसूचना क्रमांक 916 गोपनीय 2022 छतरपुर दिनांक 22 जून २०२२ द्वारा पूर्व में जारी बी.ए. प्रथम वर्ष वार्षिक नियमित/स्वाध्यायी नई शिक्षा नीति एवं बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर 2022 की परीक्षा समय सारणी में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव का मतदान होने के कारण आंशिक संशोधन करते हुये परीक्षा तिथि परिवर्तित की गयी है। बी.ए. प्रथम वर्ष नियमित/स्वाध्यायी समय 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाने वाली समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र जो पूर्व में 01 जुलाई 2022 को संपन्न होनी थी वह अब संशोधित परीक्षा के अनुसार 16 जुलाई २०२२ को अपने दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे में आयोजित होगी। इसी प्रकार 06 जुलाई 2022 को बी.ए. प्रथम वर्ष नियमित/स्वाध्यायी समय दोपहर 02 बजे से 05 बजे  में आयोजित होने वाली वोकेशनल की परीक्षा अब संशोधित परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2022 को समय दोपहर 02 बजे से 05 बजे में आयोजित होगी। दिनांक 13 जुलाई 2022 को बी.ए. प्रथम वर्ष नियमित/स्वाध्यायी  समय दोपहर 02 बजे से 05 बजे में आयोजित होने वाली आधार पाठयक्रम प्रथम प्रश्न पत्र अब संशोधित परीक्षा दिनांक 21 जुलाई 2022 को समय दोपहर 02 बजे  से 05 बजे आयोजित होगी। दिनांक 05 जुलाई 2022 को आयोजित बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टंर नियमित/एटीकेटी  भूतपूर्व परीक्षार्थी समय प्रात: 09 बजे से 12 बजे  तक आयेाजित होने वाली एजुकेशन टेक्नोलेजी और आईसीटी की परीक्षा अब संशोधित परीक्षा दिनांक 23 जुलाई 2022 को अपने समय प्रात: 09 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी एवं शेष समय सारणी यथावत रहेगी। 

Created On :   24 Jun 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story