भोपाल में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाला ईनामी आरोपी अधारताल में छुपा था - पुलिस ने दबोचा

Reward accused who misbehaved with a minor in Bhopal was hiding in the court - police arrested
भोपाल में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाला ईनामी आरोपी अधारताल में छुपा था - पुलिस ने दबोचा
भोपाल में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाला ईनामी आरोपी अधारताल में छुपा था - पुलिस ने दबोचा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । भोपाल में एक नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी को अधारताल थाना की पुलिस ने दबोच लिया । आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना भोपाल पुलिस को दे दी गई है । इस संबंध में  थाना प्रभारी अधारताल  जिया उलहक ने बताया कि भोपाल निवासी शनि गुप्ता उम्र 25 वर्ष का थाना टीला जमालपुरा जिला भोपाल के अपराध क्रमांक 291/18 धारा 363, 366, 376 भा.द.वि. एवं 5, 6 पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार था । थाना अधारताल क्षेत्र में रहने की सूचना पर पूर्व में थाना टीलाजमालपुरा की टीम जबलपुर आई थी लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं गया था । आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भोपाल द्वारा ईनाम घोषित किया गया था । आज विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर धनी की कुटिया के पास शनि गुप्ता को पकड़ा गया है, आरोपी के पकड़े जाने की सूचना थाना टीला जमालपुरा को दी गई है।
 

Created On :   25 Dec 2019 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story