नैनपुर में आरआई 28 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की कार्रवाई नैनपुर में आरआई 28 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर ,मंडला। मंडला जिले की नैनपुर तहसील में राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने 28 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। भूमि स्वामी से डायवर्सन के एवज में राजस्व निरीक्षक का दलाल कक्ष में रिश्वत ले रहा था, तभी टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया है कि आवेदक सुभाष जंघेला पिता अजीत सिंह  42 साल ग्राम पोस्ट जहर मऊ तहसील नैनपुर को ग्राम जहरमऊ में भूमि का डायवर्सन कराना था, जिसके लिए आवेदक तहसील कार्यालय नैनपुर गया था, यहां  राजस्व निरीक्षक राजस्व मंडल डिठोरी योगेश वरकडे पिता अयाब सिंह वरकडे 31 वर्ष  द्वारा डायवर्सन में हीलाहवाली की जा रही थी, आवेदक से डायवर्सन के लिए 28 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई। जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा 1 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की गई है। यहां आवेदक सुभाष जंघेला पिता अजीत सिंह 42 साल ग्राम पोस्ट जहर मऊ तहसील नैनपुर  शुक्रवार को दोपहर के समय  तहसील कार्यालय में आरआई रिश्वत देने के लिए पहुंचा। आवदेक द्वारा सह आरोपी राजा उर्फ समीर श्रीवात्रि पिता स्वर्गीय विजय श्रीवात्रि 46 वर्ष निवासी नैनपुर वार्ड नंबर 8 तालाब टोला को आरआई कक्ष में रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। आवेदक ने आरोपी को 15 हजार नगदी और 13 हजार का चैक रिश्वत में दी है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियमकी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस आरोपियों से पूछताछ जांच कर रही है। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके,निरीक्षक राजेश ओहरिया,आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, आरक्षक सुरेंद्र भदोरिया, आरक्षक विजय बिष्ट, आरक्षक अंकित दहिया, आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल रहे।

Created On :   17 Sept 2021 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story