बोगस कंपनी बनाकर करोड़ों की हेराफेरी, चार करोड़ रुपए जब्त , सीजीएसटी की सिवनी में कार्रवाई

Rigging crores by forming bogus company, four crore rupees seized, action taken in CGST suture
बोगस कंपनी बनाकर करोड़ों की हेराफेरी, चार करोड़ रुपए जब्त , सीजीएसटी की सिवनी में कार्रवाई
बोगस कंपनी बनाकर करोड़ों की हेराफेरी, चार करोड़ रुपए जब्त , सीजीएसटी की सिवनी में कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । फर्जी कंपनियां बनाकर बेरोजगारों के नाम पर बोगस कंपनियां बनाकर करोड़ों का गोलमाल करने वाले एक धोखेबाज पर सेन्ट्रल जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने शिकंजा कसा है। शुक्रवार को सीजीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने सिवनी में जगदीश ट्रेडर्स नाम की फर्म के संचालक दीपेश तिवारी को हिरासत में लिया। शिकायत मिली थी कि उसने फर्जी फर्में बना अवैध तरीके से व्यापार करते हुए टैक्स चोरी की है। इसी आधार पर जबलपुर से दो दिन पूर्व तीन टीमें सिवनी पहुंची। सबूत जुटाने के बाद टीम ने शुक्रवार को दीपेश के घर व दफ्तर में छापेमारी की। दीपेश को ऑफिस में ही दबोच लिया। जांच में दीपेश के ऑफिस से जो दस्तावेज मिले उनमें फर्जी कंपनियां बना करीब 25 करोड़ का सीजीएसटी चोरी करना पाया गया। उससे 4 करोड़ वसूले। दीपेश को जबलपुर लाया गया। सीजीएसटी उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करा सकती है।
 

Created On :   5 Dec 2020 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story