मटन मार्केट की गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा

Risk of infection increased due to the filth of the mutton market
मटन मार्केट की गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा
गोंदिया मटन मार्केट की गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डेढ वर्षो के बाद शहर के पुराने बसस्थानक परिसर के मच्छी, मटन एवं चिकन सेंटरों पर जमी भीड से व्यवसायियों के निराश चेहरों पर रौनक लौट आयी है। लेकिन 27 नवंबर को जिले की तिरोडा तहसील में मिले 7 कोरोना संक्रमितों से अब भय की स्थिति निर्माण हो चुकी है। इसी बीच रविवार 28 नवंबर अवकाश के दिन मटन मार्केट के दुकानों पर खरीददारों की जुटी भीड एवं व्यवसायियों व्दारा खुले जगह पर फेंकी गई मास की गंदगी एवं अवयवों से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढने का भय खरीददारों के चेहरों पर नजर आया। इस परिसर को स्वच्छ रखने की मांग नागरिकों ने की है। यहां बता दे कि गत वर्ष कोरोना महामारी ने जिले में पांव पसार रखा था। इस महामारी को काबू में करने शासन एवं जिला प्रशासन ने अनेक आदेशों को लागू किया। जिसके चलते नागरिकों को भारी परेशानियों से गुजरना पडा। दिनोंदिन बढते कोरोना संक्रमण से सर्वत्र भय का माहौल निर्माण हो चुका था। खादय एवं अतिआवश्यक सेवाओं को छोड सभी व्यवसाय ठप्प हो चुके थे। उस समय जिले के चिकन, मटन एवं मच्छी व्यवसायियों को बूरे दौर से गुजरना पडा था। इन डेढ वर्षो की लंबी कठिनाई से गुजरने के बाद 28 अक्टुबर को जिला कोरोनामुक्त हो गया। कोरोना पर काबू पा लिए जाने की खुशी रास्तों पर आवागमन दौरान तथा बाजारों में निर्भिकता से घूम रहे नागरिकों के चेहरों से साफ झलक रही थी। लेकिन 13 नवंबर को जिले की सालेकसा तहसील में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुन: 27 नवंबर को तिरोडा तहसील में 7 कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिले में भय की स्थिति निर्माण हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। 

गौरतलब है कि शहर के पुराने बसस्थानक परिसर के मच्छी मार्केट में वर्षो से चिकन एवं मटन व्यवसायियों व्दारा बेचा जा रहा है। इस मार्केट में शाम 4 बजे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों व्दारा दुकाने लगाई जाती है। इन दुकानों में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की नदी, तालाबों से पकडी गई नामी मछलियों को बेचने लाया जाता है। उसी तरह मटन एवं चिकन व्यवसायियों ने भी बढी तादाद में दूकानों को खोल रखा है। मार्केट की इन दूकानों में शौकीन खरीददारों की भीड जुटी नजर आती है, जो इच्छा मुताबिक खरिदी करते दिखाई देते है। रविवार 28 नवंबर को शासकीय अवकाश के दिन मार्केट की अधिकांश दूकानों में शाम 4 बजे से खरीददारों की भीड जुटी हुई नजर आयी। वहीं इन दूकानों के समीप के खुले जगह पर व्यवसायियों व्दारा फेंके गए मुर्गीयों के पंख, बकरों की सडी-गली खाले, अवयव एवं मांस के टुकडो से परिसर का  माहौल बदबूदार नजर आया। तो कई जगह लावारिस कुत्ते सडी-गली खालों को नोचते नजर आए। वहीं कोरोना के शिरकत से भयभीत नागरिकों ने इस परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की मांग की है। 

Created On :   29 Nov 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story