त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-चुनावी गतिविधियों से रूबरू हुए आरओ-एआरओ, मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण!

RO-ARO exposed to three-level panchayat general election-election activities, master trainers gave training!
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-चुनावी गतिविधियों से रूबरू हुए आरओ-एआरओ, मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण!
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-चुनावी गतिविधियों से रूबरू हुए आरओ-एआरओ, मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने के हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा उनके सहायक अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स रजनीश स्वर्णकार एवं सुशील कटारिया द्वारा चुनावी बारीकियों एवं आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

चुनावी तैयारियों एवं प्रक्रियाओं के संबंध में विभिन्न प्रकार के पत्रकों, चुनावी सामग्री, मतदान के दौरान रखी जाने वाली सावधानियाँ इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेंगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दितु सिंह रणदा, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीएम सुसनेर सोहन कनास, डॉ सुनील चौहान, कोषालय अधिकारी प्रहलाद ढोढरिया सहित समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   8 Dec 2021 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story