- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- खाद्य पंजीयन होने से आर ओ वाटर...
खाद्य पंजीयन होने से आर ओ वाटर प्लांट सील
डिजिटल डेस्क, सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में सिवनी जिले में खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार 7 नवंबर को कहानी रोड धनोरा में स्थित मैसर्स यूवी आर ओ वाटर प्लांट का निरीक्षण के दौरान मालिक प्रदीप कुमार उइके के पास विहित खाद्य पंजीयन न होने के कारण पानी पाउच मशीन को खाद्य सुरक्षा दल द्वारा सील किया गया है। 18 बोरी पानी पाउच, झरना पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को जप्त कर पैकेड ड्रिंकिंग वाटर का नमूना लिया गया| घंसौर में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों एवं होटलों का निरीक्षण मैं.से तृप्ति होटल से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना लिया गया। लिए गए नमूनों को जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की ओर भेजा गया है, प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
Created On :   9 Nov 2020 1:26 PM IST