बीच सडक के गड्ढे में घुसी साइकिल 60 वर्षीय बृद्धा घायल

road 60 year old injured Bicycle entered into the pit of the beach road injured
बीच सडक के गड्ढे में घुसी साइकिल 60 वर्षीय बृद्धा घायल
पन्ना बीच सडक के गड्ढे में घुसी साइकिल 60 वर्षीय बृद्धा घायल

डिजिटल जेस्क,  पन्ना। पन्ना कोतवाली अंतर्गत ककरहटी के ग्राम देवरी में सडक़ के बीचो-बीच गड्ढे में साइकिल घुसने की वजह से एक 60 वर्षीय वृद्धा के घायल होने का मामला सामने आया है। हादसे के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया चौधरी उम्र 60 वर्ष अपने पुत्र के साथ ककरहटी से दवा करवा कर वापिस अपने गांव देवरी रनवाहा जा रही थी तभी अचानक सडक़ के बीच गड्ढे में भरे पानी में अचानक साइकिल घुस गई और महिला जमीन में जा गिरी जिससे उसके सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों के द्वारा स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद वृद्धा को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। 

Created On :   20 Aug 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story