अनियंत्रित बस पोल से टकराकर पलटी, दो दर्जन घायल

road accident: bus collides with electric pole, 2 dozen injured
अनियंत्रित बस पोल से टकराकर पलटी, दो दर्जन घायल
अनियंत्रित बस पोल से टकराकर पलटी, दो दर्जन घायल

डिजिटल डेस्क मंडला। नैनपुर से मंडला आ रही बस जहरमऊ के पास अनियंत्रित पोल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस से सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए है। जिसमें दो की हालत गंभीर है। उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से एक दर्जन लोगों को उपचार के लिए मंडला रैफर किया गया है। हादसे के बाद चालक फरार है। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि सुबह करीब 11 बजे नैनपुर से मंडला की ओर से आ रही कैलाश टे्रवल्स की बस जहरमऊ के पास चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित हो गई। बस सड़क से उतर कर पोल से टकराई। जिसके बाद पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई है। हादसे की सूचना बम्हनी पुलिस और 108 एम्बूलेंस की दी गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उपचार के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।  यहां से 11 घायलों को मंडला रैफर किया गया है। जिसमें एक को जबलपुर भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने लापरवाह चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक की तलाश की जा रही है।
घटना स्थल पर ही उपचार
हादसे की सूचना के साथ स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई है। मंडला से दो चिकित्सकों का दल घटना स्थल पर भेज दिया गया। डॉ गौरव जेटली और डॉ कौशल ने घटना स्थल पर उपचार उपलब्ध कराया और बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र में भी मदद की। यहां जिला अस्पताल में भी पांच डॉक्टर की टीम उपचार के लिए उपलब्ध रही है। जिससे मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाई।
ये हुये घायल
हादसे में योगेश जंघेला निवासी मानेगांव, हरीश निवासी नैनपुर, नारायण प्रसाद हरदहा निवासी लालीपुर, नंदनी निवासी मानेगांव, मिथला बाई मानेगांव, मनोरमा निवासी महराजपुर, शिवकली बाई निवासी मानेगांव, मंजूलता तेकाम निवासी तुमरीटोला मयंक निवासी तुमरीटोला निवासी तुमरीटोला, नोखेलाल निवासी पोंडी, रविन्द्र ठाकुर निवासी जामगांव घायल हुए है। हादसें में घायल मानेगांव निवासी लिमरूआ दुख में शामिल होने जा रहे थे। तुमरीटोला के दो बच्चे स्कूल बम्हनी जा रहे थे।

 

Created On :   14 Dec 2017 4:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story