- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में कम हो रहे सड़क...
महाराष्ट्र में कम हो रहे सड़क हादसे, देशभर में पहले नंबर पर है यूपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सड़क हादसों को कम करने के उपाय कामयाब हो रहे हैं। पिछले साल महाराष्ट्र दूसरा ऐसा राज्य रहा जहां बीते साल के मुकाबले सड़क हादसों में सबसे तेजी से कमी आई। राज्य में होने वाले सड़क हादसों में साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में 7.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 10.47 फीसदी गिरावट से साथ तमिलनाडु इस मामले में देश में सबसे अव्वल राज्य रहा। हालांकि सड़क हादसों में होने वाली कुल मौतों के मामले में महाराष्ट्र अब भी दूसरे नंबर पर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं महामार्ग मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में महाराष्ट्र में कुल 35 हजार 717 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे जो साल 2019 में घटकर 32 हजार 925 हो गए। यानी बीते साल के मुकाबले राज्य में 2792 मामले कम हुए। यही नहीं पिछले पांच सालों में राज्य में सड़क हादसों की संख्या घटकर करीब आधी रह गई है। साल 2015 में महाराष्ट्र में सड़क हादसों की कुल संख्या 63 हजार 805 थी। तमिलनाडु में साल 2018 के 63 हजार 920 के मुकाबले साल 2019 में 57 हजार 228 सड़क हादसे हुए यानी हादसों के मामले में 6692 की कमी दर्ज की गई। संख्या के मुताबिक सड़क हादसों को रोकने में पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर रहा। यहां साल 2018 के 12 हजार 705 के मुकाबले साल 2019 में 10158 हादसे ही हुए। इसके बाद आंध्रप्रदेश का नंबर आता है जहां साल 2018 के 24 हजार 475 के मुकाबले साल 2019 मेंं 21 हजार 992 सड़क हादसे हुए। सड़क हादसों में कमी के मामले में गुजरात पांचवें नंबर पर रहा यहां 2018 के 18769 के मुकाबले 2019 में 17046 हादसे दर्ज किए गए।
यूपी मेंं सबसे ज्यादा मौत, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
राज्य में सड़क हादसों में लगातार गिरावट तो दर्ज की जा रही है लेकिन हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या के लिहाज से स्थिति अच्छी नहीं है हालांकि बीते साल के मुकाबले इसमें भी कुछ कमी आई है। साल 2019 में राज्य में सड़क हादसों में 12 हजार 788 लोगों ने जान गंवाई। यानी देश में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों का कुल 8.5 फीसदी लोग महाराष्ट्र में मारे गए। कुल सड़क हादसों के मामले में महाराष्ट्र छठे नंबर पर है लेकिन जान गंवाने वालों की संख्या के मामले में राज्य दूसरे पायदान पर है। 22 हजार 655 मौतों और 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश सड़क पर चलने वालों के लिए सबसे जानलेवा राज्य साबित हुआ। साल 2018 में महाराष्ट्र 13261 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई थी। यानी सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आई है। तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्यप्रदेश भी पांच ऐसे राज्यों में शामिल हैं जहां सड़क हादसों में सबसे ज्यादा लोगों की जान जाती है। साल 2019 में देशभर में सड़क हादसों में 1 लाख 51 हजार 113 लोगों की मौत हुई जबकि साल 2018 में यह आंकड़ा 1 लाख 51 हजार 417 था। ऊपर के पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य रहा है जहां सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ी है। सबसे ज्यादा हादसों के मामले में तमिलनाडु अव्वल है जबकि इसके बाद मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक का नंबर आता है।
सड़क हादसों में इन राज्यों में सबसे ज्यादा गिरावट
राज्य 2018 2019 कमी प्रतिशत
तमिलनाडु 63920 57228 6693 10.47
महाराष्ट्र 35717 32925 2792 07.82
पश्चिम बंगाल 12705 10158 2547 20.05
आंध्र प्रदेश 24475 21992 2483 10.15
गुजरात 18769 17046 1723 09.18
Created On : 22 Oct 2020 2:01 PM