रोड बनाई नाली का पता नहीं, एक ओर से हो रहा आवागमन, रोज होते हैं हादसे

Road formed drain is not known, traffic is coming from one side, accidents happen every day
रोड बनाई नाली का पता नहीं, एक ओर से हो रहा आवागमन, रोज होते हैं हादसे
रोड बनाई नाली का पता नहीं, एक ओर से हो रहा आवागमन, रोज होते हैं हादसे

डिजिटल डेस्क शहडोल । जय स्तंभ से लेकर बाणगंगा तिराहे तक की मॉडल रोड तथा चौक सौंदर्यीकरण का कार्य नासूर बनता जा रहा है। डेढ़ वर्ष बाद भी मॉडल रोड पूरा नहीं बन पाया है, वहीं जय स्तंभ चौक का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। संभाग मुख्यालय के सबसे महत्वपूर्ण चौक का जब यह हाल है तो शहर के अन्य कार्य कैसे होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। करीब सात करोड़ की लागत वाली मॉडल रोड में जय स्तंभ चौक के नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है। चौक के पास सीसी रोड तो बना दी गई, लेकिन नाली नहीं बनाई गई। एक ओर से अभी भी आवागमन चालू नहीं हुआ है। एक ओर से ही भारी वाहन भी निकलते हैं, जिससे हमेशा हादसे होते रहते हैं। 
जनपद तक बननी है सड़क
मॉडल रोड जय स्तंभ चौक से लेकर बाणगंगा तिराहे तक करीब एक किलोमीटर तक बनना है। इसके लिए नगरपालिका द्वारा 6.81 करोड़ मंजूर किए गए थे। कार्य शुरु हुए डेढ़ वर्ष हो गए, लेकिन कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ। अब तक 4.50 करोड़ रुपये का भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है। इसके बाद इस कार्य में चौक से लेकर जनपद पंचायत कार्यालय तक सीसी रोड निर्माण का कार्य जोड़ दिया गया। चौक के एक ओर सड़क तो बनाई गई लेकिन दूसरी ओर का कार्य नहीं हुआ। इस रोड से कटनी व अनूपपुर की ओर के लिए भारी वाहन निकलते हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं। 
डिवाइडर भी बने आड़े-तिरछे

मॉडल रोड में डिवाइडर बनाया जाना था। इसका कार्य भी काफी मंथर गति से हो रहा है। जो डिवाइडर बनाए गए हैं वे आड़े तिरछे बने हुए हैं। लहरदार बने डिवाइडर खूबशूरती बढ़ाने की बजाय हादसों का कारण बन रहे हैं। डिवाइडर के आसपास मटैरियल पड़े रहते हैं जिससे कई बाद वाहन फंस चुके हैं। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का कार्य बहुत धीमी गत से कराया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण भी हैं। फुटपाथ बन जाने के बाद वाहनों के निकलने में परेशानी बढ़ेगी। इस ओर भी नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है।
इनका कहना है
चौक के पास नाली का निर्माण होना है। रोड आगे तक बननी है। रेत की कमी के कारण कार्य में देरी हो रही है। प्रयास है कि कार्य जल्द पूरा करा लिया जाए।
बृजेंद्र वर्मा, सहायक यंत्री नगरपालिका


 

Created On :   7 Aug 2020 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story