- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया रोड में सडक़ किनारे लगी आग,...
सिमरिया रोड में सडक़ किनारे लगी आग, बड़ा हादसा टला
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा .। मोहन्द्रा-सिमरिया रोड स्थित पुलिस चौकी के ठीक बगल से स्थित खेतों में रविवार दोपहर भीषण आग भडक़ उठी। देखते ही देखते तेज हवाओं के कारण आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि सडक़ के दूसरी तरफ कई मीटर के दायरे में आग फैल गई। भीषण आग की चपेट में सैकड़ों पेड़ के साथ बिजली के तार भी जल गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद भी आग नियंत्रण से बाहर रही। सूचना मिलने के बहुत देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड से किसी तरह आग में काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान पास स्थित पान बरेजों के किसानों की जान हलक में अटकी रही। आग किन कारणों से लगी यह तो पता नहीं चल सका पर इतना जरूर है कि खेतों की पराली जलाने में लगा प्रतिबंध कागजी साबित हो रहा है। रही सही कसर अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा नजराना लेकर रिहायशी इलाकों में लगवाए गए ईंट भट्टे पूरी किए दे रहे हैं।
Created On :   25 April 2022 4:11 PM IST