- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बैंक के सामने १८ हजार रुपए लूटकर...
बैंक के सामने १८ हजार रुपए लूटकर भागा
डिजिटल डेस्क, गंगेरुआ। एक बार फिर छपारा नगर में बैंक के पास लूट की घटना हुई। मंगलवार को दिनदहाड़े स्टेट बैंक की शाखा के सामने एक बदमाश ने एक व्यक्ति से १८ हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। इस साल की अब तक यह छटवीं घटना है। जानकारी के अनुसार बैंक की शाखा पर मंगलवार की सुबह करीब ११ बजे ग्राम प्रतापगढ़ निवासी बैशाखू चंद्रवंशी ने बैंक से ५० हजार रुपए निकाले। एक अजनबी बदमाश व्यक्ति ने बैशाखू से कहा की नोट तो चेक कर लो नकली तो नहीं है। उसके साथ बाहर बैंक परिसर में आकर नोट की गड्डी छुड़ाने की कोशिश की जिसमें कुछ देर तक बदमाश ने बैशाखु के हाथ में रखी नोटों के बंडल को छुड़ाने की कोशिश की परंतु कसकर बंडल पकड़े रहने से18 हजार रुपए लेकर वृद्ध को धक्का देकर बदमाश दो पहिया वाहन में भाग निकला। एक परिचित के साथ बैशाखु ने लुटेरे को पकडऩे पीछा भी किया परन्तु कुछ देर बाद वह पकड़ से दूर हो गया। पुलिस सीसीटीवी फु टेज में बदमाश व्यक्ति की पतासाजी कर रही है। इसी प्रकार दूसरी घटना अरी थाना के गंगेरुआ गांव में हुई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई सबूत नहीं मिलने पर संदिग्ध को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गंगेरुआ निवासी अंशुल जरगे यूनियन बैंक की शाखा में आया था। उसने दो लाख रुपए विड्रॉल किए और बैग में रख लिए। इस बीच उसे शक हुआ कि कोई महिला उसके बैग से पैसे निकालने की कोशिश कर रही है। उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तो बैग दे रही थी न कि कोई गड़बड़ कर रही थी। रामटेक की रहने वाली महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
Created On :   29 Jun 2022 4:40 PM IST