व्यापारी के साथ लूट का पर्दाफाश, पांचपावली पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबिश देकर दबोचा

Robbery busted with businessman, Panchpavli police raided and caught the vicious robber
व्यापारी के साथ लूट का पर्दाफाश, पांचपावली पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबिश देकर दबोचा
Crime व्यापारी के साथ लूट का पर्दाफाश, पांचपावली पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबिश देकर दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  व्यापारी के साथ हुई लूटपाट का पर्दाफाश हुआ है। पांचपावली पुलिस ने शातिर लुटेरे को दबिश देकर दबोच लिया। लुटेरे से दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। फरार दो साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। विनोबा भावे नगर निवासी आरोपी अबोध उर्फ उस्मान देवानंद निमगड़े (21) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके फरार साथी चेतन मदनलाल सूर्यवंशी और आदर्श बामन्से की तलाश जारी है। 28 फरवरी को रात 8.15 बजे अशोक नगर निवासी किराना व्यापारी हरीश चेलानी (58) की आंखों में िमर्ची पाउडर झोंककर लुटेरे हरीश का दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.एफ.-1311) छीनकर ले गए।  जांच में अबोध और उसके साथी प्रकरण में लिप्त होने के बारे में पता चला। 2 मार्च को रानी दुर्गावती चौक में लूट के वाहन के साथ घूमते हुए पुलिस ने अबोध को धरदबोचा।   अबोध की रिमांड अवधि खत्म हेाने पर शनिवार को अदालत ने जेल भेज दिया है। 
 

Created On :   6 March 2022 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story