दिनदहाड़े दो महिलाओं से लूटपाट, लुटेरों का कोई सुराग नहीं

Robbery from two women in broad daylight, no clue of robbers
दिनदहाड़े दो महिलाओं से लूटपाट, लुटेरों का कोई सुराग नहीं
प्रकरण दर्ज दिनदहाड़े दो महिलाओं से लूटपाट, लुटेरों का कोई सुराग नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रताप नगर थानांतर्गत शनिवार को लूट की दो वारदातें हुईं। लुटेरे दो महिलाओं का पर्स छीनकर भाग गए। प्रकरण दर्ज िकए गए हैं। अभी तक आरोपियो का कोई सुराग नहीं मिला है। परिसर में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

घटना -1 : सुबह की सैर पर निकली थी

शांति निकेतन कालोनी निवासी मोहिनी विजय खाड़े (53) सुबह 8 बजे सैर करने जा रही थीं। इस दौरान दाेपहिया वाहन पर आए लुटेरों में से पीछे बैठे लुटेरे ने झटका मारकर मोहिनी के हाथ से पर्स छीन लिया और भाग गए। पर्स में साढ़े तीन हजार रुपए नकद और मोबाइल सहित कुल साढ़े आठ हजार रुपए का माल था। 

घटना-2 : संभाजी चौक में छीना पर्स

इसके बाद आरोपियों ने संभाजी चौक में रेखा अनिल दलवी (40), पठान ले-आउट निवासी के हाथ से झटका मारकर पर्स छीना। रेखा के पर्स में पांच हजार रुपए नकद और मोबाइल, ऐसे कुल 6 हजार रुपए का माल था। दिनदहाड़े हुईं इन घटनाओं से परिसर में नाकाबंदी की गई, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। आरोपियों की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच जारी है। 

Created On :   6 March 2022 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story