डकैती का माल बरामद , पुलिस कर रही पूछतांछ

Robbery goods recovered, police are interrogating
डकैती का माल बरामद , पुलिस कर रही पूछतांछ
तीन थानों की पुलिस ने डकैती के गिरोह को पकड़ा डकैती का माल बरामद , पुलिस कर रही पूछतांछ

डिजिटल डेस्क  सिवनी ।  जिले की तीन थानों  की पुलिस ने अरी के पास डकैत  गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है ।उनके पास से नकदी ,जेवरात के अलावा अन्य सामग्री जब्त की गई है। गुरुवार -शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस ने तीन बनाकर दबिश दी. हालांकि कितने आरोपी पकड़े गए हैं इसका खुलासा नहीं हुआ है। उनके पास क्या-क्या जब्त हुआ है इसको लेकर पुलिस पूरी जांच के बाद ही जानकारी देने की बात कह रही है ।जानकारी मिली है कि डकैतों ने महाराष्ट्र के किसी  बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। कान्हीवाड़ा और चुटका से आरोपियों को पकड़ा गया है। इसमें और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Created On :   27 Aug 2021 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story