- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉक डाउन का फायदा उठाकर दुकान में...
लॉक डाउन का फायदा उठाकर दुकान में चोरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र में चोरों ने लॉक डाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा होने का फायदा उठाते हुए सीओडी रेलवे फाटक के पास एक दुकान की शटर का ताला तोड़कर कीमती सामान व नकदी आदि चोरी कर ली। इस घटना की रिपोर्ट दुकान संचालक द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। सूत्रों के अनुसार करौंदी निवासी जितेंद्र अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सीओडी रेलवे फाटक के पास उसका एसआर क्रियेशन नाम से फोटो स्टूडियो है। कफ्र्यू लगने के कारण 22 मार्च की सुबह स्टूडियो ताला लगाकर बंद कर दिया था। कुछ दिन बाद जाकर देखा तो दुकान में किसी ने दूसरा ताला लगा दिया था। जाँच करने पर पता चला कि बाजू से शटर टूटा था। अंदर जाकर देखा तो अंदर रखा कैमरा, हार्ड डिक्स, लेंस, पेनड्राईव कार्ड, यूबी फिल्टर एवं नकदी लगभग 1 हजार रुपए गायब थे। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।
Created On :   8 April 2020 2:07 PM IST