परिवार के साथ होटल में भोजन करने जा रहे कारोबारी के साथ डकैती, 3 जख्मी

Robbery with a businessman going to the hotel to have dinner with family, 3 injured
परिवार के साथ होटल में भोजन करने जा रहे कारोबारी के साथ डकैती, 3 जख्मी
नागपुर परिवार के साथ होटल में भोजन करने जा रहे कारोबारी के साथ डकैती, 3 जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दामाद, बेटियों और अपने परिवार के साथ वड़धामना के होटल में भोजन करने जा रहे शहर के एक कारोबारी के साथ डकैती की वारदात हुई। दो बाइक पर आए 6 डकैतों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने कारोबारी कलाम शेख पर पथराव कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों के नाम नूरान नजीर खान (37) बिनाकी ले-आउट वैशालीनगर, उनके ससुर कलाम शेख चांद शेख (58) अवस्थीनगर और साड़ू भाई रमीज खान मजहर जमील खान (26) जाफरनगर निवासी है। डकैतों ने महिलाओं से गहने और नकदी सहित करीब 92 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए थे। घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद सभी डकैतों को गिरफ्तार किया गया। डकैतों के गिरोह का सरगना आदित्य राऊत उर्फ डोमा बताया जा रहा है। वाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घटना के बाद वाड़ी पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में निखिल हौसलाल चौधरी (23) प्लाॅट नं. 96, शाहू ले-आउट, दत्तवाड़ी, नागपुर, अंकुश विलास मालेकर (19) प्लाॅट नं. 38, शुभारंभ सोसाइटी, दत्तवाड़ी, अश्लेश सुनील जलहालीकर (21) फ्लैट नं. डी/506, कृष्णा निसर्ग अपार्टमेंट, राजीव नगर, हिंगना रोड, एमआईडीसी, आदित्य उर्फ डोमा शेषराव राऊत (22) प्लाॅट नं. 24, स्मृति ले-आउट, दत्तवाड़ी, अमर ज्ञानेश्वर खरजे (23)  तामिलनाडू टांसपोर्ट के पीछे, प्लाॅट नं. 25, शिवाजी नगर और शैलेश  कैलास बागडे (22) नामदेव लाॅन के पास, दौलतवाड़ी, निवासी का समावेश है। आरोपी डोमा के खिलाफ इसके पहले आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूरान खान ने वाड़ी थाने में डकैती की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 21 मई की रात करीब 10.30 बजे अपने परिवार के साथ अमरावती रोड पर राजकमल होटल में भोजन करने जा रहे थे। उनके साथ शहर के कारोबारी व उनके ससुर कलाम शेख और साडू भाई रमीज खान का परिवार भी था। सभी लोग  स्कार्पियो (एमएच 02 डी डब्ल्यू 330) में सवार होकर जा रहे थे।  वाड़ी थाने से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर डिफेंस पाॅवर हाउस के पास दो बाइक पर आरोपी आदित्य उर्फ डोमा अपने 5 साथियों के साथ पहुंचा।  आरोपियों ने उनकी स्कार्पियो के सामने बाइक खड़ी कर दी। कारोबारी कलाम शेख से गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने स्कार्पियो पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे महिलाएं दहशत में आ गईं। आरोपियों ने नूरान, उनके ससुर कलाम शेख और साडू भाई रमीज खान के साथ मारपीट कर उन्हें पत्थर से जख्मी कर दिया। डकैतों ने स्कार्पियो में सवार लोगों से 17,000 रुपए नकदी, सोने की चेन व मोबाइल फोन सहित  92,000 रुपए का माल लूटकर फरार हो गए।  पुलिस ने धारा  397, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया। 
 

Created On :   23 May 2022 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story