- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समस्याओं के निराकरण में मध्यस्थता...
समस्याओं के निराकरण में मध्यस्थता पद्धति की भूमिका काफी अहम
12 तहसीलों के 24 वकीलों को दिए गए ऑनलाईन मीडिएशन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जस्टिस संजय यादव ने कहा-
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रदेश की उन 12 तहसीलों के 24 अधिवक्ताओं को दिए गए मीडिएशन का ऑनलाईन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजय यादव ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण में मध्यस्थता पद्धति की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। लिहाजा न सिर्फ इस पद्धति को अपनाना चाहिए, बल्कि उसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करना चाहिए। प्राधिकरण द्वारा यह प्रशिक्षण उन तहसीलों के अधिवक्ताओं को दिया, जहां पर सिर्फ एक-एक ही न्यायाधीश पदस्थ हैं। उन अदालतों में प्रशिक्षित मीडिएटरों के न होने की वजह से प्रकरणों में पक्षकारों के बीच मध्यस्थता नहीं हो पाती थी। 17 से 28 अगस्त तक चले इस प्रशिक्षण में प्राधिकरण की सदस्य सचिव व पोटेंशियल ट्रेनर गिरिबाला सिंह व उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
Created On :   29 Aug 2020 2:13 PM IST