स्टेशनरी घोटाले की जड़ें गहरीं मनपा के सभी विभागों पर शक

Roots of the stationery scam deepen, suspicion on all the departments
स्टेशनरी घोटाले की जड़ें गहरीं मनपा के सभी विभागों पर शक
नागपुर स्टेशनरी घोटाले की जड़ें गहरीं मनपा के सभी विभागों पर शक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा स्टेशनरी घोटाला उजागर होने के बाद अब सभी विभाग शक के दायरे में हैं। आशंका है कि ऐसे घोटाले मनपा के सभी िवभागों में हो सकते हैं। सदर पुलिस थाना पहले से स्वास्थ्य विभाग की जांच कर रहा है। अभी तक मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग में स्टेशनरी घोटाला सामने आया है। इसकी व्यापक स्तर पर जांच करने के लिए मनपा के सभी विभागों की पुलिस से जांच कराने की तैयारी चल रही है। मनपा स्टेशनरी घोटाला जांच समिति के अध्यक्ष अविनाश ठाकरे ने कहा कि इस प्रकार की अनियमितता स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग में भी हो सकती है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. को निर्देश देते हुए समिति ने सभी विभागों के व्यवहारों की जांच करने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र देने को कहा है। जांच समिति द्वारा भी पुलिस आयुक्त को सभी विभागों की जांच करने के लिए पत्र दिया जाएगा। 

प्रारूप तय करने बैठक : सोमवार को मनपा मुख्यालय में स्टेशनरी घोटाले के संबंध में गठित जांच समिति के कामकाज का प्रारूप तय करने के लिए बैठक हुई। बैठक में जांच समिति के अध्यक्ष अविनाश ठाकरे, सदस्य तानाजी वनवे, एड. संजय बालपांडे, संदीप जाधव, सदस्य वैशाली नारनवरे, निगम सचिव डॉ. रंजना लाडे, सहायक विधि अधिकारी प्रकाश बरडे, सूरज परव आदि उपस्थित थे। जांच समिति के अध्यक्ष ठाकरे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ने शिकायत की है, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच पुलिस कर रही है। मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षण विभाग, ग्रंथालय, जन्म-मृत्यु विभाग में भी स्टेशनरी घोटाला होने की आशंका 31 दिसंबर 2021 को हुए सभागृह में पदाधिकारी व नगरसेवकों ने जताई थी। लिहाजा, इन िवभागों में व्यवहार की जांच भी की जाए। इस संबंध में जांच समिति ने मनपा आयुक्त से कहा है कि वह भी पुलिस आयुक्त को पत्र दे।

दो दिन बाद अगली बैठक : जांच समिति की यह पहली बैठक है। समिति में और दो सदस्यों की नियुक्ति करने पर चर्चा की गई। एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और वित्त िवभाग के जानकार सेवानिवृत्त अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नियुक्ति संदर्भ में समिति के सदस्य एड. संजय बालपांडे अगले दो दिन में नाम सूचित करेंगे। वित्त विभाग में पिछले 5-6 साल में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों की सूची निगम सचिव से मंगाई गई है। समिति को आवश्यक कागजात की आपूर्ति और गोपनीयता बरतने के लिए समिति के सचिव के रूप में उपायुक्त स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। मनपा उपायुक्त निर्भय जैन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच समिति अध्यक्ष ठाकरे ने कहा कि अगली बैठक दो दिन में ली जाएगी। 

Created On :   18 Jan 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story