रोटरी राहत शिविर -2 :  गरीब और कमजोर को मिलेगी नई जिंदगी, 550 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक देगें सेवाएं

Rotary Relief Camp-2: Poor and weak will get new life, more than 550 expert doctors will give services
रोटरी राहत शिविर -2 :  गरीब और कमजोर को मिलेगी नई जिंदगी, 550 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक देगें सेवाएं
रोटरी राहत शिविर -2 :  गरीब और कमजोर को मिलेगी नई जिंदगी, 550 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक देगें सेवाएं

डिजिटल डेस्क मंडला। रोटरी राहत शिविर 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक महात्मा गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। देश के मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, इंदौर के नामी चिकित्सक स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दे रहे है। यहां सात दिनों तक पीडि़त मानवता की सेवा की जाएगी। जटिल बीमारियों की सर्जरी का गरीब और कमजोर को नई जिंदगी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक रोटरी राहत शिविर  7 नबम्बर सुबह 9 बजे प्रांरभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, राज्य सभा सांसद और पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विवेक कृष्ण तंखा, प्रभारी मंत्री तरूण भानोत की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन किा जाएगा। महात्मा गांधी मैदान और जिला अस्पताल, योगीराज अस्पताल और कटरा अस्पताल मे सभी तैयारी कर ली गई है। यहां शिविरके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। शिविर के लिए अभी तक 45 हजार पंजीयन ऑनलाईन हो चुके है। 
मैदान में पंडाल तैयार-
महात्मा गांधी मैदान में 60 हजार वर्ग फिट में पंडाल तैयार हो चुका है। यहां ओपीडी, ब्लड बैंक, पंजीयन, दवा वितरण किया जाएगा। पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया गया है। पंडाल में ही टेली मेडीसिन की व्यवस्था है, जिसमें चिकित्सक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जांच रिपोर्ट के आधार पर उपचार कर सकते है। बाहर के जिले के मरीजों का उपचार टेली मेडीसिन से होगा। पंडाल में अलग-अलग चिकित्सा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं जिसमें दांत, जनरल मेडीसिन, हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, आंख, स्त्री रोग, केंसर, शिशु रोग, सामान्य सर्जरी, नाक-कान-गला, मनोविज्ञान से संबंधित जांच विशेषज्ञों द्वारा की जायेगी। इसके अलावा पंडाल में रक्तदान काउंटर भी बनाया गया है। 
600 चिकित्सक देगे सेवाएं-
यहां रोटरी राहत शिविर में करीब 600 चिकित्सक सेवाएं देगे। रोटरी के करीब 250 चिकित्सक मंडला 6 नबम्वर को ही पहुंच चुके थे। यहां अरबिन्दो हॉस्पिटल इंदौर, जबलपुर हॉस्पिटल, चिरायू हॉस्पिटल के अलावा, चंडीगढ़ दिल्ली और अन्य महानगर से भी डॉक्टर पहुंच रहे है। मेडीकल कॉलेज जबलपुर के अलावा पूरे संभाग से सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ मंडला पहुंच चुका है। अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर की टीम शिविर की तैयारी करा रही थी, 165 चिकित्सक और स्टाफ का दल 1 नवम्बर से कार्य कर रहा है। 
11 ओटी में होगी सर्जरी-
शिविर में 11 ओटी में सर्जरी होगी, जिसमें 7 ओटी जिला अस्पताल, 2 ओटी कटरा और 2 ओटी योगीराज में बनाई गई है। मंडला जिला अस्पताल में जनरल सर्जरी, आंख और दांत की सर्जरी होगी। योगीराज में प्लास्टिक सर्जरी और अस्थि रोग ऑपरेशन किये जाएगे। इसके अलावा कटरा में महिला संबंधी रोगो के ऑपरेशन होगे। ऑपरेशन के लिए 384 मरीजों की जांच हो चुकी है। जिसमें योगीराज में 89, जिला अस्पताल में 150, कटरा में 145 पीडि़त सर्जरी के लिए तैयार हो चुके है। जिनकी सर्जरी सुबह से प्रारंभ हो जाएगी। 
ऑपरेशन के लिए तिथियाँ निर्धारित
 राहत-2 में जिले के मरीजों के उपचार ए
वं ऑपरेशन के लिए  तिथियाँ निर्धारित की गईं हैं। 7 नवम्बर को बिछिया एवं नारायणगंज, 8 नवम्बर को निवास एवं बीजाडांडी, 9 को बम्हनी, मंडला शहरी क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र तथा 10 नवम्बर को मवई एवं घुघरी के मरीजों का उपचार एवं ऑपरेशन किया जायेगा। अन्य शेष मरीजों की जांच उपचार एवं ऑपरेशन 11 नवम्बर के बाद होगा। 
जिला अस्पताल में बनाई आईसीयू-
बताया गया है कि शिविर के लिए प्रथम तल में आईयूसी बनाई गई है। यहां अत्याधुनिक तकनीक की मशीन लगाई गई है। यहां जटिल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भर्ती किया जाएगा।  जिससे उन्हे बेहतर उपचार मिल सके। इसके अलावा कलर्ड आपलर की व्यवस्था भी है। अल्ट्रा साउंड और सोनीग्राफी भी होगी। 
26 पंजीयन काउंटर, 2 कंट्रोल रूम और 2 पूछताछ केन्द्र स्थापित
खेल मैदान के पंडाल में 26 पंजीयन काउंटर भी बनाए गए हैं। पंजीयन टीम केम्प में आने वाले समस्त मरीजों का पंडाल में बने अलग-अलग काऊँटरों पर पंजीयन कराऐंगे। राहत-2 शिविर के लिए 2 कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। खेल मैदान तथा इनडोर स्टेडियम मंडला में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इनडोर स्टेडियम में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 07642-252193 है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी उपसंचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी मो.नं. 9406729653 बनाए गए हैं। इनके सहयोगी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कृषि मधुअली मोबाईल नं. 9425163601 तथा रविकांत मोबाईल नं. 9770584959 नियुक्त किए गए हैं। खेल मैदान में पंडाल में 2 पूछताछ केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं जिसके नोडल जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशांतदीप ठाकुर मो.नं.9425843463 बनाए गए हैं।

Created On :   6 Nov 2019 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story