आर.पी. उत्कृष्ट उमावि एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम २० फरवरी

rp Last February 20 of application for admission in Umavi and Model School of Excellence
आर.पी. उत्कृष्ट उमावि एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम २० फरवरी
पन्ना आर.पी. उत्कृष्ट उमावि एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम २० फरवरी

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना एवं शासकीय मॉडल स्कूल पन्ना में सत्र २०२२-२३ में कक्षा ९वीं में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि २० फरवरी २०२२ है। प्रवेश हेतु कक्षा ८वीं में अध्ययनरत छात्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन शुल्क के साथ आवेदन कर सकत ेहैं। जिसकी प्रवेश परीक्षा दिनांक १३ मार्च २०२२ समय प्रात: ०९:४५ से दोपहर १२:१५ तक आयोजित की जायेगी। 

Created On :   19 Feb 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story