बच्चों को बुखार होने पर तुरंत कराएं आरटीपीसीआर जांच

RTPCR test should be done immediately if children have fever
बच्चों को बुखार होने पर तुरंत कराएं आरटीपीसीआर जांच
स्कूलों को निर्देश   बच्चों को बुखार होने पर तुरंत कराएं आरटीपीसीआर जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने स्कूल में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर स्कूलों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत स्कूलों को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोविडरोधी टीका लेने पर जोर देने को कहा गया है। इसके साथ ही सुनिश्चित करने को कहा है कि स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी कोविडरोधी टीके की दोनों खुराक साथ ही बुस्टर डोज भी जरुर ले। विदर्भ को छोड़कर 13 जून से सभी स्कूल खुलनेवाले हैं। विदर्भ के तापमान के मद्देनजर  वहां के स्कूल 27 जून से खुलेंगे पर बच्चों को 29 जून से बुलाया जाएगा। 
 

इस विषय को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक स्कूल प्रशासन विद्यालय परिसर में कोविड अनुरुप व्यवहार पर विशेष ध्यान दे। विद्यार्थियों के बीच कोरोना को लेकर व्यापक रुप से जागरुता फैलाई जाए। यदि किसी विद्यार्थी को बुखार हो अथवा कोरोना के दूसरे लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। यदि विद्यार्थी कोराना संक्रमित पाया जाता है तो उसे तुरंत दूसरे छात्रों से अलग कर दिया जाए और उसके संपर्क में आए दूसरे विद्यार्थियों की भी जांच की जाए। सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार पहले दो दिन स्कूल में विद्यालय की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। 15 जून से विद्यार्थियों को स्कूल में प्रत्यक्ष रुप से बुलाया जाए। इसी तरह विदर्भ के स्कूलों में भी साफ-सफाई के बाद 29 जून से विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रुप से विद्यार्थियों को स्कूल आने की सूचना दी जाए। 

बूस्टर डोज लें शिक्षक 

सरकार की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक शिक्षक व स्कूल के कर्मचारी कोविडरोधी टीके के साथ ही बूस्टर डोज की भी खुराक ले। स्कूल की ओर से इस दिशा में ठोस कदम उठाए। इसके अलावा 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को टीका लगवाने पर खास जोर देने को कहा गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन हो इसका ध्यान रखा जाए। स्कूल आनेवाले विद्यार्थियों व अभिभावकों के बीच कोरोना को लेकर जागरुकता बढाया जाए और विद्यार्थियों को सेहतमंद व सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर खास ध्यान दिया जाए। 

Created On :   12 Jun 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story