शिक्षक सम्मान में दो शिक्षकों की अनुशंसा पर बवाल

Ruckus on the recommendation of two teachers in teacher honor
शिक्षक सम्मान में दो शिक्षकों की अनुशंसा पर बवाल
शहडोल शिक्षक सम्मान में दो शिक्षकों की अनुशंसा पर बवाल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए शिक्षकों के नामों की अनुशंसा के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को लेकर बवाल मच गया है। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से चयन कमेटी द्वारा रघुराज स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव की अनुशंसा की गई थी। लेकिन उनके स्थान पर भोपाल से आए आदेश के बाद चयन कमेटी में शामिल दो सदस्यों की राय का हवाला देते हुए डीईओ ने पुलिस लाइन स्कूल की शिक्षिका आभा सिंह का नाम आगे बढ़ा दिया। सम्मान के लिए पहले अनुशंसित शिक्षक मनोज कुमार ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर से लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनके निर्देश पर जांच कराई गई। जिसमें फिर से मनोज श्रीवास्तव के नाम पर मोहर लगी और डीईओ कार्यालय से उन्हें भोपाल जाकर अपना प्रजेंटेंशन देने का आदेश जारी किया। 

नियमों की अनदेखी 

आरोप लगाए जा रहे हैं कि चयन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई, यही कारण है कि जिले से दो शिक्षक प्रेजटेंशन के लिए भोपाल पहुंच गए। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालजी तिवारी एवं कर्मचारी कांग्रेस के मोहम्मद अख्तर ने डीईओ कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर बार चयन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि जिनके अंक अधिक पाए गए उन्हें ही अनुशंसित किया जाना चाहिए, लेकिन दूसरी बार में ऐसा नहीं हुआ। 

मनोज का नाम अनुशंसित

इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी एफएस मारपाचे का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश पर जांच के बाद मनोज श्रीवास्तव के नाम की अनुशंसा की गई है।
 

Created On :   2 Sept 2022 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story