किराएदारों में बिजली बिल को लेकर बवाल - हमले में दो महिला व मासूम बालक घायल

Ruckus over electricity bill among tenants - two women and innocent children injured in attack
किराएदारों में बिजली बिल को लेकर बवाल - हमले में दो महिला व मासूम बालक घायल
किराएदारों में बिजली बिल को लेकर बवाल - हमले में दो महिला व मासूम बालक घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आनंद कॉलोनी में एक मकान में किराए से रहने वाले दो परिवारों में बिजली बिल को लेकर जमकर बवाल मच गया। विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में दो महिलाओं सहित एक 5 साल का मासूम बालक भी घायल हो गया। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर घायलों व परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी पक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर काफी देर तक कॉलोनी में भय का माहौल निर्मित रहा।  सूत्रों के अनुसार आनंद कॉलोनी में श्रीमती आकृति जैन का मकान है जिसमें किराएदार रहते हैं। मकान में नीचे के हिस्से में रहने वाला पटैल परिवार व ऊपरी हिस्से में रहने वाला शिवहरे परिवार बिजली का बिल आधा-आधा जमा करते थे। बिल को लेकर मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब दोनों परिवारों में विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि पटैल परिवार की ओर से मनोज पटैल, उसकी माँ व दो बहनों ने मिलकर मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाली श्रीमती मंजू शिवहरे उम्र 58 वर्ष उनकी बहू चंचल शिवहरे उम्र 26 व नाती अनंत शिवहरे उम्र 5 वर्ष पर लाठी, तलवार से हमला कर दिया। हमले में मंजू शिवहरे को सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं उनकी बहू व नाती भी घायल हो गये। सभी घायलों को विजय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना को लेकर कॉलोनी में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और घायलों के बयान के आधार पर मनोज पटैल, उनकी माँ व दो बहनों  के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 
इनका कहना है
आनंद कॉलोनी में दो किराएदारों के बीच बिजली बिल को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। 
आरके मालवीय, टीआई 
 

Created On :   3 Jun 2020 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story