- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जुए के फड़ को लेकर मचा बवाल- विधायक...
जुए के फड़ को लेकर मचा बवाल- विधायक की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पांडे चौक सिंघई कॉलोनी में जुए के फड़ को लेकर बवाल मचने और कॉलोनीवासियों के दो गुटों के आमने-सामने आने की सूचना पर विधायक विनय सक्सेना तत्काल मौके पर पहुँचे और कॉलोनीवासियों से चर्चा की एवं पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पुलिस अवैध कामों पर रोक नहीं लगवाती है तो वे जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर मोर्चा सँभालेंगे। उनकी चेतावनी के बाद एएसपी अमित सिंह मौके पर पहुँचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि जुए के फड़ को लेकर शनिवार की रात कॉलोनी में जमकर विवाद हुआ था। इस दौरान दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी व घरों में तोडफ़ोड़ की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश था। उसके बाद भी क्षेत्र में अवैध कारोबार बंद नहीं होने से आक्रोशित कॉलोनीवासी घरों से बाहर निकल आये। जानकारी लगने पर विधायक सक्सेना मौके पर पहुँचे और चौपाल लगाकर वहाँ के रहवासियों से चर्चा की। इस दौरान महिला ने बताया कि कॉलोनी में कहीं भी जुए का फड़ चालू हो जाता है और उनका घरों से निकलना दूभर होता है। चर्चा के बाद विधायक ने एसपी को घटना से अवगत कराया। एसपी ने तत्काल एएसपी अमित सिंह को निर्देशित किया और उन्होंने मौके पर पहुँचकर लोगों से चर्चा की एवं अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया उसके बाद मामला शांत हुआ। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी विधायक विनय सक्सेना स्वयं पुलिस टीम के साथ सट्टा-जुआ खिलवाने वाले नरेश ठाकुर को पकड़वाने के लिए पहुँचे थे।
Created On :   26 May 2020 2:38 PM IST