- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- युवक की मौत से बवाल, शव के साथ धरने...
युवक की मौत से बवाल, शव के साथ धरने पर बैठे विधायक
एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो ऑटो लेकर अस्पताल गए, वहां भी डॉक्टर नदारद
डिजिटल डेस्क कटनी। करंट से घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाने 108 एम्बुलेंस के आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची। ऑटो से बड़वारा अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर नदारद थे। आखिरकार युवक ने दम तोड़ दिया। इस लापरवाही की जानकारी मिलने पर बड़वारा के एवं अस्पताल में डॉक्टर के नहीं मिलने से परिजनों ने शव रखकर
प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह भी पहुंचे और वे भी मृतक के परिजनों के साथ धरना में बैठ गए। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम झिंझरी निवासी सुखनन्दन पटेल पिता भंडारी लाल पटेल(25) को पंखा सुधारते समय करंट लग गया था।परिजनों ने रात लगभग सवा दस बजे 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। लगभग 25 मिनट तक एम्बुलेंस न पहुंचने पर घर वाले उसे ऑटो से बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। इस दौरान युवक की सांसें थम गईं थीं।
लापरवाही का लगाया आरोप-
मृतक के परिजनों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी पर क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह भी पहुंचे और बीएमओ को जमकर फटकर लगाई। परिजनों का कहना था कि सही समय पर एम्बुलेंस और इलाज न मिलने के कारण युवक की मौत हुई है। परिजन स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। शव लेकर अस्पताल के सामने धरने में बैठे परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी एसडीएम संघमित्रा गौतम, बड़वारा तहसीलदार क्षमा सराफ, थाना प्रभारी भी पहुंच गए थे। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
यहां पीएम के लिए घंटों इंतजार-
वहीं जिला अस्पताल में हार्ट अटैक से मृत अधेड़ के शव के पोस्टमार्टम के लिए दो घंटे इंतजार करना पड़ा। मुड़वारा स्टेशन गेट के पास चाट का ठेला लगाने वाले एक युवक छोटूलाल पनिका पिता रमेश लाल पनिका (67) का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। वह मूलत: मिर्जापुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। हॉकर जोन के सब्जी विक्रेताओं ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय सब्जी विक्रेता उसे लेकर उसके निवास पहुंचे। जहां मकान मालिक ने उसे पुन: क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर अस्पताल लाए और पुलिस चौकी को सूचना दी। क्षेत्रीय लोग जब उसे लेकर अस्पताल पीएम के लिए पहुंचे तो उन्हें शव के कोविड सैम्पलिंग कराने के नाम पर घंटों परिसर में रोका गया। आखिरकार दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका।
इनका कहना है
युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही की बात बताते हुए प्रदर्शन कर दिया था। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। समझाइश के बाद शव पीएम के लिए भेजा गया है।
-रोहित डोंगरे, थाना प्रभारी बड़वारा
Created On :   8 Sept 2020 3:03 PM IST