अफवाह : कूलर से कोरोना के बढ़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं

Rumor: No scientific evidence of corona rising from cooler
अफवाह : कूलर से कोरोना के बढ़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं
अफवाह : कूलर से कोरोना के बढ़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारा सामान्य से ऊपर चढ़ गया है। दिन और रात में भी गर्मी का एहसास होने लगा है। गर्मी में भी लोग कूलर, एसी शुरू करने से कतरा रहे हैं। कूलर की टंकी में पानी रहने पर पुलिस जब्त कर रही है। इतना ही नहीं 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जा रहा है। शहर में यह अफवाह तेजी से फैल रही है। जिन लोगों ने कूलर लगाए है, उन्होंने भी टंकी का पानी खाली कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि कूलर से कोरोना संक्रमण् बढ़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है। पुलिस ने भी कूलर जब्त करने या जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई से साफ इनकार किया है।

बंद कर दिए कूलर

कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर रेड जोन में है। रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए गए हैँ। इस बीच तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के दो मामलों में गुनाह दर्ज किए जा चुके हैं। अब कूलर चलाने पर पाबंदी लगाए जाने की अफवाह तेजी से फैल रही है। कूलर की टंकी में पानी मिलने पर जब्त कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने की अफवाह है। जिन लोगों ने कूलर चालू किए थे, उन्होंने भी बंद कर दिए हैं।

ऐसे फैली अफवाह

लॉकडाउन में जट्‌टेवार सभागृह के पास एक कूलर कारखाना खुला था। पुलिस वहां पहुंची और उसे बंद कर दिया। एक ग्राहक ने कूलर ख्ररीदा और दुकान के बाहर रखा था। उसे जब्त कर लिया गया। कूलर ले जाते हुए देखनेवालों की गलतफहमी हुई कि कूलर चलाना मना है। कूलर की ठंडी हवा से कोरोना संक्रमण बढ़ता है।

यह भी एक गलतफहमी

हसनबाग में दो दिन पहले स्वास्थ्यकर्मी आए थे। घरों में कूलर का पानी चेक किया और ज्यादा दिन पानी जमा नहीं रखते हुए सप्ताह पूरा होने से पहले बदलने की सलाह दी। यह इसलिए कहा किया कि कूलर में ज्यादा दिन पानी जमा रहने पर डेंगू, मलेरीया के लारवा पैदा होते हैं। इसे लोगों ने कोरोना संक्रमण से जोड़कर कूलर ही बंद कर दिए।

कोई दिशा-निर्देश नहीं है

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मनपा डॉ. प्रवीण गंटावार के मुताबिक कूलर से कोरोना संक्रमण फैलने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश भी नहीं मिले हैं।

कूलर बंद नहीं किए

थानेदार, नंदनवन पुलिस स्टेशन सांदीपनी पवार के मुताबिक कूलर जब्त करने या जुर्माना वसूलने की कोई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में कोई आदेश भी नहीं है।

Created On :   17 April 2020 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story