- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अफवाह : नल में पानी के बदले हो रही...
अफवाह : नल में पानी के बदले हो रही वाइन सप्लाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अफवाह फैलाने वालों पर शासन, प्रशासन रवैया सख्त है। इसके बावजूद अफवाह फैलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सो नागपुरियंस नाम से फेसबुक पेज पर ग्रीन जोन में नलों से पानी के बादले वाइन की सप्ताई करने का संदेश वायरल किया गया है। संदेश में लिखा है कि शराब के शौकिनों की दुकान में भीड़ नहीं हो पाए, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
इस तरह के मैसेज वायरल करने से मनपा की बदनामी हुई है।
मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने इसे गंभीरता से लेकर सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। इससे पहले नागपूर मिम्स कार्पोरेशन नाम से फेसबुक पेज पर नाग नदी के पानी का प्रदूषण स्तर कम हो जाने से नल से जलापूर्ति करने का निर्णय लिए जाने का संदेश वायरल किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया है। अब नल से शराब की सप्लाई करने का नया संदेश वायरल किया गया है। खास बात यह है कि नागपुर मिम्स कार्पोरेशन की उस पोस्ट को सो नागपुरनियंस फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। मनपा प्रशासन की ओर से सदर पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज की है।
Created On :   30 April 2020 3:54 PM IST